चण्डीगढ़। हरियाणा स्वर्ण जयंती वर्ष के मौके पर राज्य सरकार गुरूग्राम में एशिया का पहला फोटोग्राफिक आर्ट सेंटर स्थापित करेगी। फोटोग्राफिक आर्ट सेंटर में फोटोग्राफिक दुनिया के इतिहास और दशक-दर-दशक इसके विकास को दर्शाने के लिए गैलेरी और दुर्लभ कैमरों के संकलन से सुसज्ज्ति म्यूजियम और लाईबे्ररी होगी। साथ ही इस कला में रूचि रखने वाले लोगों के लिए यहां प्रशिक्षण की व्यवस्था भी होगी। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने कहा कि गुरुग्राम में शहरी स्थानीय निकाय विभाग की ओर से निगम क्षेत्र में चकरपुर में साढे चार करोड़ रूपए की लागत से एशिया का पहला फोटोग्राफिक आर्ट सेंटर स्थापित किया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। उन्होंने बताया कि स्वर्ण जयंती वर्ष में स्थापित होने वाले इस सेंटर में एक ही छत के नीचे फोटोग्राफिक से जुड़ी रोचक जानकारी उपलब्ध होगी। कविता जैन ने बताया कि फोटोग्राफिक आर्ट सेंटर में ग्राउंड फ्लोर पर म्यूजियम स्थापित होगा। जहां 1840 से फोटोग्राफिक कला के इतिहास की परतों को समय-दर-समय हुए बदलाव पर आधारित करते हुए दिखाया जाएगा। वर्ष 1870 से अब तक हो रहे फोटोग्राफिक कैमरों में दुर्लभ कैमरों से लेकर वर्तमान के अत्याधुनिक कैमरों, उनके सहायक संसाधनों को रखा जाएगा। जिसे देखकर आमजन कैमरे की यात्रा को व्यवहारिक तौर पर समझ सकें।
यह भी पढ़े :सरकार करेगी 30 हजार नए मुलाजिमों की भर्ती : सुखबीर सिंह बादल
यह भी पढ़े :शिक्षा राज्यमंत्री के सामने महिला को घसीटा
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी शनिवार शाम 4:30 बजे लेंगी शपथ
जो करेगा जाति की बात, उसको मारूंगा कस के लात : नितिन गडकरी
वक्फ में बदलाव की बहुत जरूरत : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
Daily Horoscope