फिरोजपुर झिरका। कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के 100वें जन्मदिवस पर फिरोजपुर झिरका में जन्म शताब्दी वर्ष मनाया गया। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव भी मौजूद रहे। जिन्होंने स्वर्गीय इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कार्यकर्ताओं से उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लेने का आह्वान किया। इस दौरान तंवर ने कहा कि अब पूरे वर्ष भर सेमीनार, प्रदर्शनी और रैलियां कर इस साल इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस वर्ष के रुप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी स्वर्गीय इंदिरा गांधी को दुर्गा की संज्ञा दी थी। साथ ही तंवर ने इस दौरान राज्य सरकार को भी निशाने पर लिया और उसे किसानों के साथ आम जन विरोधी बताया। उन्होंने अब अगले एक साल में मेवात में एसवाईएल के मुद्दे पर विशाल जनसभा करने का भी ऐलान किया। देश में नोटबंदी को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का ये फैसला जनविरोधी फैसला है और पीएम मोदी देश की जनता को बरबाद करने पर तुले हैं।
यह भी पढ़े : रस्म की पाबंदी के बावजूद बैंक पहुंची दुल्हन, पर नहीं मिले ढाई लाख रुपए
यह भी पढ़े : अक्षय कुमार की फिल्म ने तोड़ी पांच हजार साल पुरानी परंपरा ! SEE PICS
अधीर रंजन चौधरी की मांग : कनाडा में पीएम के कटआउट का अपमान करने, भारतीय झंडा जलाने वाले खालिस्तानी तत्वों पर करें कार्रवाई
केंद्रीय नेतृत्व ने नीतीश कुमार को साथ लेने का फैसला लिया तो भाजपा में हो जाएगा विद्रोह : सुशील मोदी
सैन्य गठबंधन नहीं, हम विवादों का शंतिपूर्ण हल चाहते हैं : सेनाध्यक्ष मनोज पांडे
Daily Horoscope