फतेहाबाद। आशा वर्कर्स यूनियन के राष्ट्रीय आह्वान पर सोमवार को जिलाभर की सैंकड़ों आशा वर्करों ने अपनी मांगों को लेकर फतेहाबाद में प्रदर्शन किया। रोष प्रदर्शन करते हुए आशा वर्कर्स लघु सचिवालय पहुंची और उपायुक्त के माध्यम से सिरसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी को मांग पत्र भेजा। आशा वर्करों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे 20 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बढ़चढ़ कर भाग लेंगी। आशा वर्कर्स की जिला प्रधान शीला रानी ने कहा कि आशा वर्कर्स अपनी मांगों को लेकर पिछले काफी समय से आंदोलन कर रही है। भाजपा ने चुनाव से पूर्व आशा वर्करों को लेकर अनेक तरह की वायदे किए थे लेकिन केन्द्र व प्रदेश में सत्ता में आने के बाद सरकार अपने सभी वायदों से मुकर गई है। आशा वर्करों को राहत देने की बजाय पहले से ही मिल रहे मानदेय व प्रोत्साहन राशि में भी कटौती की जा रही है।
पवार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामला : कोर्ट ने अभिनेत्री केतकी चितले को न्यायिक हिरासत में भेजा
वकील की हड़ताल के चलते ज्ञानवापी मामले की सुनवाई टली
राजीव गांधी की हत्या के दोषी पेरारिवलन को रिहा करने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश
Daily Horoscope