• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रतिभा खोज से गांवों में छिपी कला बाहर आएगी:महापौर

Art comes out hidden talent in villages - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर । जिले में रविवार को संभाग स्तरीय युवा सांस्कृति प्रतिभा खोज महोत्सव का आयोजन राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड एवं राजस्थान युवा बोर्ड के संयुक्त तत्वाधाान में नगर निगम के महापौर शिवसिंह भौंट के मुख्य आतिथ्य में स्थानीय नगर विकास न्यास के ऑडोटोरियम में किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि नगर निगम के महापौर ने कहा कि ऐसे आयोजन समय-समय पर किये जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी सांस्कृति विधाओं की प्रतिभाओं को आमजन के सामने प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि संभाग के विभिन्न जिलों से आये कलाकारों द्वारा अपनी कलाओं का बेहतर प्रदर्शन कर अपनी दक्षता का प्रमाण प्रस्तुत किया है।
उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के लिए नगर निगम सदैव तत्पर रहेगी एवं अपना पूरा सहयोग करेगी। समारोह के अध्यक्ष अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर दिनेश जांगिड ने कहा कि महोत्सव के द्वारा युवाओं को अपनी छिपी प्रतिभाओं के जज्बे को बाहर लाने के लिए मंच मिला है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपनी मानसिकता एवं सोच में परिवर्तन लाकर व्यसनों से स्वंय बचें व दूसरों को भी बचायें।
उन्होंने युवाओं को आहृवान किया कि वे परिवार में आपसी विश्वास बनाये रखकर समाज में समरसता का वातावरण तैयार करें। उन्होंने सांस्कृति मंचों द्वारा समाज को झकझोर देने वाली घटनाओं का प्रस्तुतिकरण नाट्य एवं गीतों की प्रस्तुति के माध्यम से ऐसी घटनाओं को रोकने एवं क्रुतियों को दूर करने के लिए आमजन को प्रेरित करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं नगर निगम यह प्रयास करेगा कि जिला मुख्यालय पर स्थित चिकित्सालयों एवं विद्यालयों की स्थिति में सुधार लाया जाये।
समारोह में धौलपुर जिले की आरती गुर्जर ने ओडिसी नृत्य, दीक्षा शर्मा एण्ड पार्टी ने घूमर नृत्य, विजय भारती पाराशर ग्रुप ने लोकगीत, करौली के पुनीत केवट ने कत्थक नृत्य, सवाईमाधोपुर की दिव्या राव एण्ड पार्टी ने कत्थक, भरतपुर की मोहिनी एण्ड गु्रप ने कथपुतली, घूमर, डांडिया, चरी नृत्य, कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति की। इसके अतिरिक्त धौलपुर के देवेन्द्र शर्मा ने कत्थक नृत्य की विभिन्न विधाओं की प्रस्तुतिकरण कर दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर चित्रकला कला आशुभाषण एवं वााद्य यंत्रों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं। समारोह में पूर्व उपनिदेशक शिक्षा सियाराम फौजदार, केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य नेमसिंह, स्काउट गाइड के एसीओ दामोदर शर्मा सहित शहर के गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न जिलों से आये कलाकारों एवं अभिभावक मौजूद थे।


खास खबर EXCLUSIVE : देवराहा बाबा की कहानी,बाबा बालकदास की जुबानी

यह भी पढ़े

Web Title-Art comes out hidden talent in villages
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: art, comes, hidden, talent, villages, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved