• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पैट्रोल पंप लुट के आरोपी गिरफ्तार

Arrested, accused of robbing gas station - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। पुलिस ने पैट्रोल पम्प कर्मचारियों से कैश लेकर जाते समय हथियारों के बल पर बदमाशों द्वारा मारपीट कर 4 लाख 10 हजार रुपये की राशि लूटकर ले जाने के मामले में 4 हजार रुपये के ईनामी एक अन्र्तराज्जीय बदमाश मुख्य सरगना महेश गुर्जर सहित तीन जनो को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में बदमाश मुकेश गुर्जर ने राजस्थान, उत्तरप्रदेश एवं मध्य प्रदेश में आधा दर्जन से अधिक डकैती, लूट, हत्या के प्रयास सहित अनेक संगीन मामलों में शामिल होना स्वीकार किया है।

पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई ने बताया कि गत 25 जुलाई को दिनदहाडे एन.एच.-11 स्थित गीतांजली होटल के पास वर्धमान फिलिंग स्टेशन चिचाना के सेल्स कर्मियों को बिक्री की राशी बैंक मे जमा कराने जाते समय एक अज्ञात टवेरा में बैठे 3-4 बदमाशो ने मोटरसाईकिल पर सवार पैट्रौल पम्प कर्मी विजयसिंह जाट निवासी उवार व मुकेश नाई निवासी महदऊ को गिरा दिया एवं मारपीट कर कट्टे का भय दिखाकर मोटरसाईकिल चालक विजयसिंह के कन्धे पर लटका बैग मय 4 लाख 10 हजार रूपये व अन्य कागजात जबरदस्ती छीन कर ले गये। उन्होंने बताया कि इस मामले में अतिािक्त पुलिस अधीक्षक भरतलाल मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वृताधिकारी वृत ग्रामीण राजेन्द्र प्रसाद षर्मा के नेतृत्व में थानाधिकारी सेवर लखन खटाणा एवं चुनिन्दा पुलिस कर्मियों की एक टीम गठित की गई।

टीम में थानाधिकारी थाना सेवर, चिकसाना, मथुरागेट के नेतृत्व में गठित टीम ने जिला भरतपुर, आगरा, मथुरा, हरियाणा आदि अलग-अलग स्थानों पर मुजरिमों को पकडने के लिये दबिश दी गई। टीम ने कार्यवाही के दौरान पैटोल पम्प की नकदी लूट का मुख्य सूत्रधार एवं गिरोह का सदस्य महेश पुत्र शिवचरण गुर्जर उम्र 25 साल निवासी दारापुर खुर्द थाना चिकसाना को गिरफ्तार किया गया। एवं इसके दो अन्य साथी बच्चू पुत्र विक्रमसिहं जाटव उम्र 25 वर्ष निवासी नयावास इकताजपुर थाना गोंडा जिला अलीगढ व महावीरसिंह पुत्र मूलीराम जाटव उम्र 35 साल निवासी दरवर बीच का मौहल्ला थाना गोंडा जिला अलीगढ को मौके से संदिग्ध परिस्थितियों में आपराधिक वारदात की फिराक में घूमते हुये पाये जाने पर धारा 151 सीआरपीसी में गिरफतार किया गया है। गिरफ्तार किए बदमाशों से दो मोटरसाईकिल, एक देशी कट्टा मय 6 जिन्दा कारतूस के जप्त किये गये है।

यह भी पढ़े

Web Title-Arrested, accused of robbing gas station
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: arrested, accused of robbing gas station, bhartpur, rajathan hindi news, hindi news, news in hindi, hindinews, news hindi, breaking news in hindi, today news in hindi, bharatpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved