प्रतापगढ़। पुलिस ने मंगलवार को दबिस देकर पुलिस पर फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिनांक 09.09.2016 को पुलिस टीम द्वारा गोपनीय सूचना पर अखेपुर के वांछित अपराधियों को पकडऩे के लिए दबिश दी गई । इस दौरान पुलिस टीम को देखकर अपराधियों ने पुलिस टीम का सामना किया व भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम के सदस्यों ने अपराधियों का पीछा किया एवं अखेपर के इन्तकाब खां उर्फ मौलाना पिता पीरषेद खां पठान के खास साथी व शार्प शूटर विरेन्द्रपाल सिंह को घेराबन्दी करके पकड़ लिया था। इस दौरान समद पिता मियाषेद खां मुसलमान निवासी अखेपुर व उनके साथियों ने पुलिस टीम पर फायर कर मौके से फरार हो गए थे। जिसके बाद पुलिस पर फायर करने व राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का आपराधिक प्रकरण थाना प्रतापगढ़ पर दर्ज किया गया और आरोपी की तलाश की गई। जिसके बाद पुलिस को एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस आरोपी समद खां से पूछताछ कर रही है।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
अमृतपाल ने जारी किया नया वीडियो, क्या कहा यहां पढें...
मोदी पीएम नहीं होंगे उस दिन देश भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा : केजरीवाल
Daily Horoscope