मॉस्को। रूस के रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि वह सीरिया में अपनी सैन्य टुकडिय़ों में लगातार कटौती कर रहा है। समाचार चैनल फॉक्स न्यूज ने अमेरिका के दो अधिकारियों के हवाले से बताया कि रूस वास्तव में अपनी सैन्य उपस्थिति बढ़ा रहा है हालांकि रूस ने शुक्रवार को भूमध्यसागर के ऊपर गश्ती कर रहे अपने विमानों को वापस बुला रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के एसयू-25 जेट विमान सोमवार को सीरिया पहुंच गए। रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेन्कोव ने कहा कि एसयू-25 विमान कहा कि रूस से सीरिया के मेमिन सैन्यअड्डे पहुंच गया। प्रवक्ता के मुताबिक, पहले छह एसयू-24 बमवर्षकों को पहले ही रूस से निकाल लिया गया है और कुछ अन्य विमानों को भी जल्द ही निकाला जाएगा।
सरकार का आरोप राइट टू हेल्थ बिल के बारे में डॉक्टर फैला रहे हैं भ्रम, रेजिडेंट्स के साथ वार्ता, मांगे मानीं, काम पर लाैटेंगे
रामनवमी पर भक्तों की भीड़ : अयोध्या में दोपहर 12 बजे से शुरू होगा राम जन्मोत्सव, पटना में तैयार हुए 20000 किलो लड्डू
उम्रकैद की सजा के बाद गैंगस्टर अतीक अहमद सुरक्षित पहुंचा साबरमती जेल
Daily Horoscope