नई दिल्ली। सेना के जवानों के शिकायती विडियो वायरल होने के बाद अब सेना प्रमुख बिपिन चंद्र रावत ने संज्ञान लिया है। गौरतलब है कि बीएसएफ के जवान तेज बहादुर का एक वीडियो वायरल हो गया था।
इस वीडियो में उसने खराब खाने को लेकर शिकायत की थी। इसके बाद सीपीआरएफ के एक जवान का शिकायती वीडियो वायरल हुआ और अब सेना में लांस नायक यज्ञ प्रताप का एक शिकायती विडियो जारी हुआ है। विडियो जारी करके सेना के जवानों ने भेदभाव, उत्पीडऩ आदि का आरोप लगाए। अब सेना प्रमुख बिपिन चंद्र रावत ने कहा है कि जवानों को विडियोज जारी करके अपना दुखडा जाहिर करने की जरूरत नहीं है।
सेना प्रमुख ने कहा है कि जवान उनसे अपनी शिकायत कह सकते हैं। साथ ही उन्होनें कहा है कि हर आर्मी हेडक्वॉर्टर पर अब शिकायत पेटी लगाई जाएगी। इस शिकायत पेटी के जरिए जवान अपनी शिकायत पहुंचा सकते हैं। सेना प्रमुख का कहना है कि इस शिकायत पेटी को वे खुद खोलेंगे।
तीन वीडियो हुए वायरल:
सबसे पहले बीएसएफ के जवान तेज बहादुर का एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में तेज बहादुर ने खराब खाने को लेकर शिकायत की। साथ ही अफसरों पर भी आरोप लगाए।
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
मुकेश अंबानी दुनिया के 9वें सबसे अमीर, अडाणी 23वें नंबर पर
Daily Horoscope