नई दिल्ली। लाल किले में पुरातत्व विभाग को सफाई के दौरान भारी संख्या में
राइफल्स के कारतूस और कुछ हैंड ग्रेनेड मिले हैं। पुलिस का कहना है कि ये
कारतूस और विस्फोटक एक्सपायरी डेट के हैं। शुरूआती जांच में माना जा रहा है
कि सेना लालकिले के अंदर रहती थी, हो सकता है कि कारतूस और विस्फोटक उसी
समय छूटे हों। मामले की सूचना मिलते ही भारतीय सेना, एनएसजी, दमकल विभाग और
बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गएं हैं। बरामद कारतूसों का जखीरा देखकर
पुलिस अधिकारी भी हक्के-बक्के रह गए।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि लाल
किले में पुरातत्व विभाग की सफाई चल रही है, जिसके चलते रविवार को यह असला
मिला। ये कारतूस और विस्फोटक ऐसी जगह मिले हैं जहां आम तौर पर कोई आता-जाता
नहीं है। ऐसा लग रहा है कि जैसे किसी ने जान-बूझकर इन्हें यहां छुपाकर रखा
हो। फिलहाल पुलिस और अन्य सुरक्षा बल मामले की जांच कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने 'मन की बात' में नारी शक्ति को किया सलाम
संडे स्पेशल : पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने वाली फैशन
धारा 144 के बावजूद कांग्रेस राजघाट पर करेगी सत्याग्रह, देखें तस्वीरें...
Daily Horoscope