गुरदासपुर। पंजाब में अशांति
फैलाने के मकसद से शरारती तत्व श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की घटना
को अंजाम दे रहे है यह कहना है। पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल
का वहीँ पंजाब की राजनति पर पूछे गए सवाल की धर्मवीर गाँधी और सुच्चा सिंह
छोटेपुर और दूसरे दलों की तरफ से बनाये जाने वाले फ्रंट के बारे
में बादल ने कहा कि पंजाब में चाहे 10 ऐसे फ्रंट
बने उनको कोई नुकसान नहीं होने वाला।
पूर्व विधान सभा स्पीकर निर्मल सिंह काहलों की स्वर्गीय
धर्मपत्नी सविंदर कौर की पहली बरसी के मोके पर धार्मिक समागम हुआ जिसमें
पंजाब के मुख्या मंत्री प्रकाश सिंह बादल और पंजाब के दोसरे कई अकाली नेता
शामिल हुए। वहीँ समागम के उपरांत प्रकाश सिंह बादल
ने पत्रकारो से बातचीत करते हुए पूछे गए सवालो के जवाब देते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद
केजरीवाल की आज की जालंधर की फेरी पर पंजाब के मुख्या मंत्री का कहना था की
वह पंजाब में आने पर उनका स्वागत करते है और जबकि उनकी केजरीवाल से कोई
दुश्मनी नहीं है और वहीँ उनका कहना था की पंजाब के लोग जानते है की कौन से
पार्टी पंजाब के हित में है।
इजरायली रक्षा मंत्री ने खामेनेई को युद्ध अपराधों पर सद्दाम जैसा अंजाम भुगतने की चेतावनी दी
पाकिस्तान : बलूचिस्तान के हालात पर मानवाधिकार संस्था चिंतित, नागरिकों पर हमले को लेकर सरकार से पूछा सवाल
ईरान ने तेल अवीव में इजरायली खुफिया ठिकानों पर हमला किया
Daily Horoscope