चुरू । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री काली चरण सराफ ने चुरू के मातृ शिशु स्वास्थ्य केन्द्र में नवजात शिशु के हीट बर्न की घटना को गंभीरता से लेते हुए संबंधित एएनएम को तत्काल एपीओ करने व घटना की जांच करवाने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं का बरर्दाश्त नहीं किया जायेगा। सराफ ने घटना की जानकारी प्राप्त होने पर नवजात शिशु के स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ करवाने के निर्देश दिये । बुधवार को नवजात शिशु की देखभाल में प्रारम्भिक जांच में लापरवाही सामने आने पर एएनएम नीतू गुर्जर को निदेशालय के लिए एपीओ कर कार्यमुक्त कर दिया गया है। साथ ही मातृशिशु ईकाइ में कार्यरत स्टाफ नर्स मुकेश देवी, एमएनटू जमुना व पुष्पा दर्जी को दूसरे वार्ड में लगाया गया है।
चिकित्सा मंत्री के निर्देश पर चुरू जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने 4 चिकित्सकों का एक जांच दल गठित किया है । इस जांच दल में डॉ. अनवर अली टाक, डॉ. बजरंग लाल, डॉ. अरूण वर्मा व डॉ. अमजद अली को षामिल किया गया है। जांच दल को 26 दिसम्बर तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है।
कृषि कानून : किसानों और केंद्र सरकार के बीच 10वें दौर की वार्ता शुरू, देखें तस्वीरें
किसानों की ट्रैक्टर रैली पर रोक लगाने की याचिका पर सुनवाई करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
बीएसएफ ने पंजाब में पाकिस्तान बॉर्डर पर 2 किलो हेरोइन जब्त की
Daily Horoscope