मुंबई। एमआरआई मशीन के चुंबकीय क्षेत्र की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं के क्रम में नवी मुंबई के खारगर स्थित टाटा मेमोरियल अस्पताल के दो कर्मचारी शनिवार शाम को ऑक्सीजन सिलिंडर के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए। दरअसल, दोनों में से एक उपचार कक्ष में सिलिंडर लेकर आया जहां एमआरआई मशीन भी पडी हुई थी।
सिलिंडर के कक्ष में लाते ही मशीन का मैगनेटिक फील्ड सक्रिय हो गया जिससे दोनों कर्मचारी मशीन की ओर सिलिंडर के साथ यूं खिंचे चले गए जैसे मैगनेट लोहे के टुकडे को खींचता है।
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार घायल हुए कर्मचारियों में एक वॉर्ड ब्ाॉय है जबकि दूसरा लैब तकनीशियन है। दोनों एमआरआई मशीन में चार घंटे तक फंसे रहे। मशीन के मैगनेटिक फील्ड को बंद करने के लिए इंजीनियर को बुलाया गया, तब जाकर दोनों को मशीन से बाहर निकाला गया।
उपचार कक्ष में ऑक्सीजन सिलिंडर लाने वाले सुनील जाधव (28) की दुर्घटना में कोहनी टूट गई, जबकि सिलिंडर और जाधव के बीच फंसे लैब टैक्नीशियन स्वामी रामायाह के शरीर के निचले हिस्सों मे गंभीर चोटें आइ। उनके आतंरिक रक्तस्त्राव शुरू हो गया और मूत्राशय में छेद हो गया। यही नहीं, उनकी किडनियों को भी नुकसान पहुंचा। दोनों मशीन से निकालने के तुरंत बाद बॉम्बे अस्पताल ले जाया गया जहां छह डॉक्टरों ने उनका इलाज किया।
डॉक्टरों का कहना है कि तंत्रिकाओं को नुकसान पहुंचने से रामायाह के पैर संवेदना खो चुके हैं।
घटना शाम सात बजे की है जब एक मरीज को नियमित एमआरआई जांच के लिए उपचार कक्ष में लाया गया। जांच के दौरान वहां मौजूद डॉक्टर ने जाधव को ऑक्सीजन मास्क लाने के लिए कहा। एमआरआई कक्ष में जाधव ने पहले कभी काम नहीं किया था। उसे नहीं पता था की मशीन के पास किसी भी तरह का धातु ले जाना मना है। हालांकि, उसे मास्क के साथ साथ ऑक्सीजन सिलिंडर भी लाने के लिए कहा गया।
सिलिंडर लेकर जाधव कक्ष में घुसा, मशीन ने उसे इतनी ताकत से खींचा की वह सिलिंडर के साथ मशीन की ओर उड कर चला गया।
यही नहीं, उसके साथ रामायाह भी मशीन में फंस गया। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता, दोनों सिलिंडर के साथ मशीन मे चार घंटे तक फंसे रहे। दोनों को मशीन से निकालने की बहुत कोशिश की गई, लेकिन सफल नहीं हो सके। उन्हें तभी बाहर निकाला जा सका जब इंजीनियर ने आकर मैगनेटिक फील्ड को बंद किया। तब तक दोनों कर्मचारी बेहोश हो चुके थे।
ओडिशा में मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस, कई लोगों के मारे जाने की आशंका
नेपाल के प्रधानमंत्री ने महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना की, महाकाल लोक को देखा
दिल्ली हाई कोर्ट ने सिसोदिया को पत्नी, परिवार से मिलने की इजाजत दी
Daily Horoscope