• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अनुराग ठाकुर का लोढा पैनल पर तंज

anurag thakur takes a dig at lodha panel over purge in cricket - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। बीसीसीआई के बर्खास्त अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सधी प्रतिक्रिया के साथ ही इशारों में लोढा पैनल पर तंज कसा कि अगर सुप्रीम कोर्ट के जज ऎसा सोचते हैं कि बीसीसीआई रिटायर्ड जजों के अधीन बेहतर काम करेगी तो मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं। मुझे यकीन है कि भारतीय क्रिकेट उनके दिशा-निर्देशों में बेहतर प्रदर्शन करेगा।

टि्वटर पर जारी विडियो संदेश में ठाकुर ने कहा कि मुझे भारतीय क्रिकेट की सेवा करने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्ष भारतीय क्रिकेट में प्रशासनिक रूप से काफी अच्छे रहे हैं। इसके साथ ही इस समय के दौरान भारतीय क्रिकेट का काफी विकास भी हुआ है।

ठाकुर ने कहा कि बीसीसीआई भारत का सर्वश्रेष्ठ खेल संगठन है। उन्होंने कहा कि भारत के पास खेल के सर्वश्रेष्ठ संसाधन मौजूद हैं, जिन्हें राज्य संगठनों ने बीसीसीआई की मदद से तैयार किया है। भारत के पास दुनिया में सबसे ज्यादा बेहतरीन खिलाडी हैं। उन्होंने कहा कि उनके लिए यह निजी लडाई नहीं थी बल्कि वह खेल संगठन की स्वायत्तता के लिए लड रहे थे। उन्होंने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं जैसाकि हर भारतीय नागरिक को करना चाहिए।

गौरतलब है कि लोढा समिति की सिफारिशों को पूरी तरह लागू नहीं करने की वजह से सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को पद से हटा दिया। कोर्ट ने बोर्ड के प्रशासन के लिए एक पैनल नियुक्त किया है। बोर्ड के सबसे वरिष्ठ उपाध्यक्ष कार्यवाहक अध्यक्ष के तौर पर काम करेंगे।

[@ साल 2016 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए टाॅप 10 टाॅपिक्स]

यह भी पढ़े

Web Title-anurag thakur takes a dig at lodha panel over purge in cricket
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: anurag thakur, takes a dig, lodha panel, purge, cricket, bcci, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved