जयपुर। ध्रुवपद की युवा शक्ति एवं प्रतिभा को समर्पित इंटरनेशनल धु्रवपद धाम ट्रस्ट की ओर से आयोजित 22वें युवा अखिल भारतीय ध्रुवपद नाद विनाद विरासत समारोह में संवाददाता अनुभा अग्रवाल को विशिष्ट लेखनी अवार्ड से पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुए कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। यह समारोह पं लक्ष्मण भटट तेलंग एवं डा. मधु भटट तेलंग द्वारा संचालित क्ीतनअचंक । ध्रुवपद ट्रस्ट आर्टस के अंतर्गत ध्रुवपद के परंपरागत व समसमायिक स्वरूप को लिये हुये था। समारोह में मुख्य अतिथि कला संस्कृति विभाग के संयुक्त शासन सचिव बी एल शर्मा तथा राजस्थान चैम्बर ऑफ कॉमर्स व इंडस्ट्री के मानद सचिव डा के एल जैन ने अग्रवाल को प्रशस्ति पत्र श्रीफल और शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया। [@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]
केसीआर ने मुझे बीआरएस को एनडीए में शामिल करने का अनुरोध किया था : पीएम मोदी
भाजपा ने कांग्रेस और न्यूजक्लिक के चीन कनेक्शन पर उठाया सवाल, गांधी परिवार को बताया 'चाइनीज गांधी'
पारुल ने चीन में लहराया तिरंगा, 5,000 मीटर की रेस में जीता गोल्ड
Daily Horoscope