अमरीष मनीष शुक्ला,इलाहाबाद। इलाहाबाद में पिछले सप्ताह से किशोरियों के साथ कई खौफनाक वारदातें हुई। गैंगरेप, तेजाब हमला, चाकू से हमला। इसके बावजूद भी संगीन मामलों को किस तरह पचाने की कोशिश पुलिस कर रही है इसकी बानगी मऊआइमा इलाके में देखने कोशिश मिली । जहां एक सप्ताह पूर्व 14 वर्षीय किशोरी से गैंगरेप हुआ । थाने तक पहुंचे पीड़ित परिजनों की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की गई । मामला अधिकारियों तक पहुंचा तो एसपी की फटकार पर मुकदमा दर्ज किया गया। [ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज] [ यहां पति के जिंदा रहते महिलाएं हो जाती हैं विधवा] [ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
17 फरवरी का है मामला
मऊआइमा इलाके के कटभर नई बस्ती में 17 फरवरी को गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया। देर शाम शौच के लिये गई किशोरी को गांव के ही दो युवकों ने दबोच लिया और खेत में खींच ले गये। युवकों ने किशोरी को पीटते हुये सामूहिक दुष्कर्म किया और बेहोशी हालत में किशोरी को खेत में छोड़कर भाग निकले।
थाने में नही हुई सुनवाईपीड़िता ने परिजनों से घटनाक्रम बताया तो आक्रोशित परिजन थाने पहुंचे। थाने में तहरीर तो ले ली गई लेकिन कोई कार्रवाई करने के बजाय पुलिस मामला पचाने में जुट गई। मुकदमा दर्ज न होने पर परिजन कुछ ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचे तो उन्हें फटकार कर भगा दिया गया। चुनाव का दबाव बताकर परिजनों को शांत रहने का फरमान सुना दिया गया ।
एसपी से की शिकायत
पीड़िता के साथ परिजनों ने मामले की शिकायत एसपी गंगापार मुन्ना लाल से की तो एसपी ने मऊआइमा एसओ को फटकार लगाते हुये कार्यवाही का आदेश दिया। पुलिस ने गांव के ही मनीष पुत्र पाड़े व पप्पू यादव पुत्र भग्गू लाल निवासी कटभर नई बस्ती ने के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है ।
बंगाल, तमिलनाडु सहित 5 राज्यों में घोषित हुए चुनाव कार्यक्रम का जानें पूरा ब्यौरा
एनआईए ने अलकायदा के 11 गुर्गों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया
देश में 2050 तक होगी 40 करोड़ टन खाद्यान्न की जरूरत : तोमर
Daily Horoscope