प्रतापगढ़। धोलापानी व छोटीसादड़ी थाना क्षेत्र के बीच में राष्ट्रीय राजमार्ग 113 पर 28 नवम्बर को चितौडगढ़ सहकारी बैंक, निम्बाहेड़ा शाखा के कैशियर बाबूलाल खटीक व उसके साथी विनोद वैष्णव के साथ 14 लाख 40 हजार रुपए की लूट की वारदात हुई थी। जिस पर थाना धोलापानी पर प्रकरण संख्या 72/16 धारा 392, 34 भादस में पंजीबद्ध किया गया था। घटना की गम्भीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने पीडि़त से गहनतापूर्वक पूछताछ की। तकनीकी व गोपनीय जानकारियां भी एकत्रित की गई। प्रारम्भिक पूछताछ एवं तकनीकी व गोपनीय जानकारियों के आधार पर पुलिस टीम ने चन्दे्रश सिंघवी जैन उम्र 20 साल निवासी माहेश्वरी मोहल्ला निम्बाहेड़ा, विजय गुर्जर उम्र 22 साल निवासी झामरी मोहल्ला निम्बाहेड़ा को 1 दिसम्बर को गिरफ्तार किया गया था। इनसे 11 लाख 40 हजार रुपए भी बरामद किए जा चुके हैं। शेष फरार अपराधी अप्पू उर्फ संजय जैन उम्र 20 साल निवासी नया बाजार अचरज गली निम्बाहेड़ा व लखन गायरी उम्र 24 साल गायरी मोहल्ला निम्बाहेड़ा की गिरफ्तारी हेतु एक टीम गठित की गई। टीम द्वारा सोमवार को अप्पू उर्फ संजय पिता सुभाष जैन उम्र 20 साल निवासी नया बाजार अचरज गली निम्बाहेड़ा को निम्बाहेड़ा से गिरफ्तार किया है। जिससे पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना में लूट के 24000 रुपए बरामद किए हैं। शेष राषि के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार अप्पू को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। उधर, लखन गायरी के नीमच जिला के मनासा क्षेत्र में छुपे हाने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई लेकिन, लखन को पुलिस की भनक लगने पर पुलिस टीम के पहुंचने के पहले ही फरार हो गया। [@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]
PM मोदी ने किया भारतीय प्रवासियों को संबोधित, कहा- आज दुनिया को भगवान बुद्ध के विचारों पर चलने की जरुरत है
जातीय जनगणना को लेकर सभी दलों की सहमति नहीं आई है, आने के बाद ही होगी बैठक - नीतीश
हज 2022 के ट्रेनिंग कार्यक्रम में बोले नकवी: दशकों से हज सब्सिडी के बल पर चला सियासी छल
Daily Horoscope