बहराइच। शहर के सेवेंथ डे एडवेन्टिस्ट इंटर काॅलेज में आज वार्षिक उत्सव का समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबनेट मंत्री यासर शाह थे। प्रधानाचार्य एनडी जॉन मोज़िक ने कैबनेट मंत्री यासर शाह को पुष्प और शाल देकर स्वागत किया।हेडमास्टर राजवीर सिंह ने प्राथना से कार्यक्रम की शुरुआत की। छात्र छात्राओ ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया जिसमे डांस, कव्वाली, नाटक के कार्यक्रमो ने सब के मन मोह लिए आखिर में आए सेंटा क्लाज़ ने तो बहुत सुन्दर प्रस्तुति की। काॅलेज के वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम में बच्चों के आल अराउंड दा विड ब्लो प्रस्तुति को बहुत सराहा गया। जिसको मैडम प्रियंका सिंह ने निर्देशित किया और उसके मुख्य कलाकार सुहानी वर्मा, आसिमा, ज़ोया, अक्षता तथा अन्य कलाकारों ने बहुत सुन्दर डांस कर अभिभावकों और मौजूद लोगों का दिल जीत लिया।
पीएम मोदी 31 मई को शिमला से लाभार्थियों के साथ करेंगे बात
अमित शाह प्रधानमंत्री संग्रहालय देखने पहुंचे
गुजरात चुनाव से पहले भाजपा का 51,000 बूथों के मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य
Daily Horoscope