• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

‘आयोग आपके द्वार’ अल्पसंख्यकों के विकास की सकारात्मक पहल : जसबीर सिंह

Annual Conference of State Minorities Commissions in New Delhi - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जसबीर सिंह ने राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा राजस्थान के प्रत्येक जिले में आयोजित सुनवाई कार्यक्रम ‘आयोग आपके द्वार’ का उल्लेख करते हुए कहा कि आयोग राजस्थान के विभिन्न जनहितैषी कार्यक्रमों के माध्यम से अल्पसंख्यकों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। आयोग द्वारा संचालित ‘आयोग आपके द्वार’ कार्यक्रम सर्वाधिक सफल एवं प्रशंसनीय पहल सिद्ध हुई है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के अल्पसंख्यक समुदायों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर विकास में भागीदार बनना चाहिए।

जसबीर सिंह नई दिल्ली के विज्ञान भवन में मंगलवार को केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार नकवी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग द्वारा आयोजित राज्यों के अल्पसंख्यक आयोगों के वार्षिक सम्मेलन में राजस्थान का पक्ष रखते हुए बोल रहे थे। सम्मेलन के मुख्य अतिथि केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार नकवी ने कहा कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शिक्षण संस्था के लिए राज्य में भूमि आवंटन का प्रस्ताव दिया था। इस पर मंत्रालय विचार कर रहा है।

इस अवसर पर राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मुनवव्वर खां ने एक सत्र के दौरान राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा ‘एक संवाद’ कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक समरसता में राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग की भूमिका पर प्रकाश डाला। सम्मेलन में राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य लिलियन ग्रेस तथा आयोग के सचिव आशीष कुमार शर्मा ने भी भाग लिया।

आयोग के अध्यक्ष की केन्द्रीय मंत्री से भेंट

राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जसबीर सिंह ने केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री एस.एस. अहलूवालिया से भेंटकर राजस्थान में श्री गुरू गोविंद सिंह के 350वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में केन्द्र सरकार द्वारा आवंटित बजट में से राजस्थान के नरेना ग्राम में पैनोरमा निर्माण एवं राजस्थान विश्वविद्यालय में श्री गुरू गोविन्द सिंह चेयर की स्थापना के साथ कुल चार प्रस्तावों के लिए बजट आवंटन की मांग की। केन्द्रीय मंत्री ने जसबीर सिंह द्वारा रखी गई मांगों का जल्द ही सकारात्म कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

[@ Exclusive सरकार के इन विभागों से लोग सबसे ज्यादा दुखी...]

यह भी पढ़े

Web Title-Annual Conference of State Minorities Commissions in New Delhi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jasbir singh, chairman rajasthan minority commission, annual, conference, state, minorities, commissions, new delhi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved