• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अन्नपूर्णा श्रीगणेशजी के छप्पन भोग सोमवार को

Annapurna,Lord Ganesh, - Tonk News in Hindi

टोंक। जिले में सोमवार को श्रीगणेश चतुर्थी मनाई जाएगी जिस दिन श्रीअन्नपूर्णा गणेशजी के छप्पनभोग की झांकी सजाई जाएगी साथ ही काफला स्थित मालियों के मन्दिर में धर्मोत्थान समिति टोंक के तत्वाधान में श्रीगणेशजी की प्रतिमा पूजा अर्चना के लिए स्थापित की जाएगी जिसका अन्नत चतुदर्शी के दिन विसर्जन किया जाएगा।

श्रीअन्नपूर्णा गणेशजी के मन्दिर में आन्नदम संस्था की ओर से श्रीगणेश चतुर्थी के अवसर सुबह ही भगवान श्रीगणेशजी की पूजा अर्चना कर टोंक की खुशहाली एवं सुख समृद्वि की कामना की जाएगी साथ ही छप्पनभोग की झांकी सजाकर भोग लगाया जाएगा। जहां दिनभर श्रीअन्नपूर्णा गणेशजी के छप्पनभोग का प्रसाद वितरण किया जाएगा । आनन्दम संस्था टोंक के अध्यक्ष माधवदास साहू एवं महामन्त्री राजेश मूमिया ने बताया कि श्रीअन्नपूर्णा गणेशजी के मन्दिर को बिजली की रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया हैं साथ ही छावनी चोराहा पर विशाल तोरणद्वार बनाया गया हैं जहां शहनाई वादन किया जाएगा साथ ही भव्य आतिशबाजी भी की जावेगी। श्रीगणेश चतुर्थी से पूर्व रविवार कोश्रीअन्नपूर्णा गणेशजी की सिंजारा की झांकी सजाई गई जहां सैकड़ो भक्तजनों ने प्रथम पूज्य भगवान श्रीगणेशजी की सिंजारा झांकी के दर्शन किये।


धर्मात्थान समिति काफाला के तत्वाधान में श्रीगणेश महात्सव को महाराष्ट्र की तर्ज पर मनाने का निर्णय लिया हैं जिसके तहत रविवार को श्रीगणपति बप्पा मोरिया की प्रतिमा का निर्माण किया गया जिसको श्रीगणेश चतुर्थी पर मालियों के मन्दिर के पास मंचासीन किया जाएगा इसी तरह की छोटी श्रीगणेश प्रतिमाएं इक्कीस मन्दिरों में स्थापित की जाएगी तथा अनन्त चतुर्दशी को भव्य जूलूस के साथ चतुभुर्ज तालाब में विसर्जन किया जावेगा। जिले में श्रीगणेश चतुर्थी पर व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं घरो में लोग श्रीगणेशजी की पूजा अर्चना करेंगे।

यह भी पढ़े

Web Title-Annapurna,Lord Ganesh,
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: annapurna, lord ganesh, tonk , rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, hindinews, news hindi, breaking news in hindi, today news in hindi, tonk news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved