नई दिल्ली। अन्ना हजारे ने दानदाताओं की सूची सार्वजनिक करने का अपना वादा
पूरा नहीं करने पर आम आदमी पार्टी की आलोचना की है। अन्ना हजारे ने ऎसे समय
में आप की आलोचना की है, जब आप कांग्रेस और भाजपा से उनके धनस्त्रोत को
लेकर सवाल कर रही है।
केजरीवाल को 23 दिसंबर को भेजे पत्र में अन्ना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर
प्रहार किया और कहा कि यदि व्यवस्था में परिवर्तन लाना है तो नेतृत्व को
कथनी एवं करनी में फर्क नहीं रखना चाहिए।
[@ छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल]
हजारे ने कहा, देश एवं समाज की बेहतरी के लिए मैंने महाराष्ट्र में लोगों
से जुडे कई महत्वपूर्ण काम एकतरफ रख बिना किसी स्वार्थ आपको समय दिया और
देश के लिए बडा सपना देखा, लेकिन मेरा सपना बिखर गया। उन्होंने आप के
निलंबित सदस्य अमेरिका में कार्यरत डॉक्टर मुनीष रायजादा के इस पत्र का
हवाला दिया कि पार्टी के दानदाताओं के रिकार्ड जून, 2016 से उसकी वेबसाइट
से गायब हो गए हैं।
रायजादा ने शनिवार को राजघाट पर चंदा नहीं सत्याग्रह भी
शुरू किया।
लेकिन आप के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राघव चड्ढा ने दावा किया कि अन्ना हजारे
को इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता गुमराह कर रहे हैं और भाजपा उसके दानदाताओं
को धमकाने के लिए सरकारी एजेंसियों का बेजा इस्तेमाल कर रही है।
गुजरात : पीएम मोदी ने गांधीनगर में किया दुनिया के पहले नैनो यूरिया लिक्विड प्लांट का उद्घाटन
बंगाल सरकार राज्यपाल के लिए निजी विश्वविद्यालयों के दरवाजे बंद करने पर कर रही विचार
एनसीबी ने ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया, 500 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ 9 को गिरफ्तार
Daily Horoscope