बाड़मेर। बायतु क्षेत्र के सुम्बला भाटियान गांव में गुरुवार को जैसलमेर एसीबी ने उपस्वास्थ्य पर कार्यरत एएनएम को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। उप अधीक्षक एसीबी जैसलमेर अनिल पुरोहित ने बताया कि 30 जनवरी को मोहन कंवर नाम की महिला का इस स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसव हुआ था। इसके बाद जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले चैक की एवज में उपस्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत एएनएम यमुना कटारा ने 1800 रुपए की रिश्वत मांगी। इसकी शिकायत प्रसुता के पति कूंपसिंह ने एसीबी जैसलमेर को दी। शिकायत सत्यापन के बाद रिश्वत राशि के साथ एएनएम को रंगे हाथों एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया। [# यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल] [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
कर्नाटक में एम्स की स्थापना के लिए केंद्र ने दी हरी झंडी
चीनी नागरिकों को धोखाधड़ी से वीजा दिलाने में मदद करने पर कार्ति के दोस्त को ट्रांजिट रिमांड पर भेजा
मप्र: सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर भाजपा-कांग्रेस की अपनी-अपनी ढपली
Daily Horoscope