बाड़मेर। बालोतरा क्षेत्र में अवैध जल कनेक्शन की पड़ताल के लिए अधिकारियों ने अनोखा तरीका अपनाते हुए पानी की चोरी का खुलासा किया। जलदाय विभाग के एक्सईएन बाबूलाल मीणा ने मुख्य लाईनो में अवैध कनेक्शन की जांच के लिए ग्रामीण क्षेत्र में पशु व्यापारी बन कर जांच की । बिठूजा, गोलिया एवं भिंडाकुआ गांव में भैंस खरीदने के बहाने उनके घरों , कृषि ,कुओं पर जांच की तो चोंकाने वाला खुलाशा हुआ । इन गांवों में बालोतरा शहर की मुख्य पेयजल लाईन में ग्रामीणों द्वारा अवैध कनेक्शन कर खेतीबाड़ी की जा रही थी। बुधवार सुबह एसडीएम प्रभातिलाल, एइएन राजेश आगरी के साथ जलदाय विभाग की टीम ने इस अवैध कनेक्शनों के खिलाफ कार्यवाही की तो ग्रामीणों में हडक़म्प मच गया। पुलिस की मौजूदगी में विभाग ने करीब तीन दर्जन से अधिक अवैध कनेक्शन काटते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया । अधिकारियो ने बताया की अवैध कनेक्शन के खिलाफ आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।
चाचा भतीजे की लड़ाई में किसी को टिकट,किसी को मंत्री पद
देशभर में दशहरे की धूम : लाल किले में रावण दहन, राष्ट्रपति मुर्मु और PM मोदी ने राम-लक्ष्मण को तिलक किया
जब झारखंड के सीएम ने रावण को 'कुलगुरु' बता पुतला दहन से कर दिया था इनकार
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी
Daily Horoscope