भीलवाड़ा। नोटबंदी के 42वें दिन भी बैंक में नोट नहीं मिलने को लेकर लोगों के सब्र का बांध जवाब दे गया। जहाजपुर क्षेत्र के खजूरी गांव के राजस्थान ग्रामीण बैंक में कैश नहीं मिलने से आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन किया तथा देवली-मांडलगढ़ मेगा हाईवे पर जाम लगा कर बैठ गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया। जानकारी के अनुसार खजूरी गांव के राजस्थान ग्रामीण बैंक की शाखा में कैश नहीं होने की सूचना पर लोग आक्रोशित हो गए। लोगों ने देवली-मांडलगढ़ मेगा हाईवे जाम कर प्रदर्शन किया। करीब एक घंटे तक जाम लगाने के बाद सूचना पर मौके पर पहुंची शक्करगढ़ थाना प्रभारी गिरवर सिंह ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया। इसके बाद ग्रामीणों ने बैंक शाखा के बाहर प्रदर्शन किया। दूरदराज के गांवों से पैसे मिलने की आश लेकर पहुंचे ग्रामीणों को कैश नहीं होने सूचना पर लोग निराश होकर लौटे।
कर्नाटक में एम्स की स्थापना के लिए केंद्र ने दी हरी झंडी
चीनी नागरिकों को धोखाधड़ी से वीजा दिलाने में मदद करने पर कार्ति के दोस्त को ट्रांजिट रिमांड पर भेजा
मप्र: सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर भाजपा-कांग्रेस की अपनी-अपनी ढपली
Daily Horoscope