झुंझुनूं। जिला परिषद सदस्य दिनेश सुंडा ने हेजमपुरा में हुए दर्दनाक हादसे की निंदा की है। सुंडा ने रविवार को मौके पर पहुंचकर पुलिस, प्रशासन और बिजली अधिकारियों को मौके पर बुलाया और बार-बार टूटने वाले इन तारों से होने वाले हादसों पर लगाम लगाने की मांग की। साथ ही उन्होंने हेजमपुरा हादसे में मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने और दोषियों पर कार्रवाई करने की भी मांग की। जिसके बाद झुंझुनूं ग्रामीण एक्सईएन ने लिखित आश्वासन दिया कि जल्द ही मुआवजा देने के साथ भड़ौंदा खुर्द जेईएन केदार सिंह को भड़ौंदा से हटाकर उन्हें निलंबित करने के लिए उच्चाधिकारियों को अनुशंषा की गई है। सुंडा ने बताया कि दर्दनाक हादसे में भड़ौंदा खुर्द के अनिल और उनकी बेटी साक्षी की मौत के बाद ग्रामीणों की मांग पर ना केवल परिवार को मुआवजा दिलवाया गया है। बल्कि दोषियों पर भी कार्रवाई शुरू करवा दी गई हैं। सुंडा ने बताया कि ना केवल हेजमपुरा, बल्कि पूरे जिले में हाई वोल्टेज लाइन के तार खुले और ढीले है। जिसके चलते आए दिन हादसों की खबरें आती है और हादसों का डर भी बना रहता है। ऐसे में वे आने वाली जिला परिषद की बैठक में यह मुद्दा भी उठाएंगे। साथ ही अधिकारियों से सवाल जवाब भी करेंगे।
खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार
बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह
साबरमती TO नैनी जेल : यूपी पुलिस अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज पहुंची, काफीला नैनी जेल से 50 किमी दूर
सलमान खान को धमकी देने वाले जोधपुर के शख्स को 3 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेजा गया
पंजाब में गिरफ्तार खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह का गनमैन
Daily Horoscope