• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सडक़ से जुड़ेगी अंगारिया बस्ती : बुटेल

Angaria road would connect the settlement - Kangra News in Hindi

पालमपुर(कांगड़ा)। ग्राम पंचायत कोठी पाहड़ा की अंगारिया बस्ती को भी शीघ्र सडक़ सुविधा से जोड़ दिया जायेगा, इसके लिए लोक निर्माण विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल ने जनसंपर्क कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कोठी पाहड़ा की अंगारिया बस्ती में लोगों को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि अंगारिया बस्ती में सडक़ निर्माण होने से यहां के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होगी। उन्होंने कहा कि गांव के लिए सुंदर सडक़ के साथ मंद खड्ड पर पुल की भी निर्माण करने के साथ सडक़ को पाहड़ा में भी मिलाने के प्रयास किए जाएगे।
उन्होंने कहा कि इसके लिए विभाग को डीपीआर तैयार करने के आदेश दे दिये गये हैं। उन्होंने इस अवसर पर लोगों की समस्याओं को भी सुना और अधिकतर का निपटारा मौके पर ही कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक गांव को सडक़ सुविधा से जोडऩा प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है और जिला कांगड़ा में 585 किलोमीटर सडक़ों और 52 नयें पुलों का निर्माण कर 27 गांवों को सडक़ सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा इसके अतिरिक्त 1297 किलोमिटर सडक़ों का नवीनीकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला में नाबार्ड के तहत 93 सडक़ों पर 25 करोड़ और प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत 62 सडक़ों के निर्माण 134 करोड़ रुपये व्यय किये गये हैं। उन्होंने कहा कि पालमपुर हलके में भी लोक निर्माण विभाग के माध्यम से सडक़ों, पुलों और भवनों के निर्माण पर करोड़ों रुपये के कार्य जारी है इसके अतिरिक्त पालमपुर हलके में विभिन्न खड्डों पर 9 पुलों का निर्माण कार्य भी जारी है। बुटेल ने कहा कि इस क्षेत्र में विभिन्न पंचायतों के लोगों को पेयजल और सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए लगभग साढ़े 8 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोठी पाहड़ा पेयजल योजना पर साढ़ 76 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं जिससे इस क्षेत्र की पेयजल में सुधार होगा।
उन्होंने मंद खड्ड पर पाईपें डालने को 1 लाख, बिजली के लोड़ में सुधार के लिए नया टांसफार्मर लगाने तथा दूर्गा महिला मण्डल को समान इत्यादि लेने के 11 हजार रुपये देने, गांव के लिए 3 सोलर लाईटें देने की घोषणा की। इससे पहले ग्राम पंचायत कोठी पाहड़ा की प्रधान बबली देवी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और पंचायत में चल रहे विकास कार्यों के लिए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष मदन दीक्षित, प्रदेश शिकायत निर्वारण समिति के सदस्य त्रिलोक चंद, रोशन लाल चौधरी, सुरजीत सिंह पठानियां, गौरख राम, ललिता देवी, एसडीओ त्रिलोक धीमान, विजय वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।

[@ बेटियों ने बढ़ाया देश विदेश में प्रदेश का मान, अब ज्वाॅइन की आर्मी]

यह भी पढ़े

Web Title-Angaria road would connect the settlement
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: angaria, road, would, connect, settlement, kangra news, hiamachal news, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kangra news, kangra news in hindi, real time kangra city news, real time news, kangra news khas khabar, kangra news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved