यमुनानगर। आंगनवाडी वर्कर ने आज रेनू फूलिया के खिलाफ जमकर
प्रदर्शन किया आरोप था कि आंगनवाडी वर्कर से वह काम लिया जाता है जो उनके कार्यक्षेत्र में भी नही आता। इन दिनों आंगनवाडी वर्कर को आधारकार्ड बनाने
का काम सौंपा हुआ था जिसका विरोध करने पर रेनू फूलिया ने आगनवाडी वर्कर की
प्रधान एवं उपप्रधान को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया जिसके विरोध में
आज आंगनवाडी वर्कर ने एकजुट होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए रेनू
फुलिया का पुतला जलाया । कहा कि अगर निलंबन वापिस नही लिया तो उनका
प्रदर्शन और भी तेज हो जाएगा
पीएम मोदी 31 मई को शिमला से लाभार्थियों के साथ करेंगे बात
जातीय जनगणना को लेकर सभी दलों की सहमति नहीं आई है, आने के बाद ही होगी बैठक - नीतीश
हज 2022 के ट्रेनिंग कार्यक्रम में बोले नकवी: दशकों से हज सब्सिडी के बल पर चला सियासी छल
Daily Horoscope