• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एंबुलैंस में प्रसूता की डिलीवरी हुई, जच्चा, बच्चा सुरक्षित

Anbulans resulted in the delivery of maternal, maternal, child safe - Ambala News in Hindi

अम्बाला। कैंट सिविल अस्पताल के बाहर एंबुलेंस में एक महिला की डिलीवरी हो गई। महिला को वक्त रहते अस्पताल पहुंचा दिया गया जिससे जच्चा और बच्चा की जान बच गई। महिला ने एक खूबसूरत बेटी को जन्म दिया है। परिवार बेटी पैदा होने की दुआएं मांग रहा था।
भगवान ने उनकी सुनी और काजल व रवि की गोद में बेटी के रूप में खुशियों की सौगात डाल दी। इस पूरे प्रकरण में एंबुलेंस चालक चरणदास और ईएमटी विनीत गुर्जर ने अहम भूमिका निभाई। जाम में फंसी एंबुलेंस को बड़ी ही चतुराई से कैंट के दूसरे रास्तों से लाते हुए कैंट सिविल अस्पताल लाया गया वर्ना मां और बेटी की जान खतरे में पड़ सकती थी। परिवार इन दाेनों कर्मचारियों का तहे दिल से शुक्रिया अदा कर रहा है। शाम को कंट्रोल रूम पर रेलवे कालोनी के पास पड़ने वाले शेखमाजरा गांव से काल आई जिसके बाद एंबुलेंस चालक चरणदास और ईएमटी एंबुलेंस लेकर चल दिए।
काजल को उसकी सास शकुतला और पति रवि एंबुलेंस में लेकर कैंट सिविल अस्पताल की ओर चल दिए। गर्भवती काजल को जबरदस्त प्रसव पीड़ा उठी तो चालक ने एंबुलेंस की रफतार तेज कर दी। क्योंकि उसे जल्दी अस्पताल पहुचाया जाना जरूरी था। रास्ते में स्टाफ रोड पर हैवी जाम था जिसने एंबुलेंस की रफतार पर ब्रेक लगा दिया। अम्बाला कैंट की सड़कों से भली भांति परिचित चरणदास ने अन्य रास्तों को चुना और ट्रैफिक जाम को पछाड़ते हुए कैंट सिविल अस्पताल की ओर एंबुलेंस दौड़ा दी।काजल व् उसके पति रवि ने बताया कि डिलीवरी एंबुलेंस में हुई। अस्पताल के स्टाफ ने बहुत मदद की जिससे जच्चा और बच्चा आज सुरक्षित हैं।
पहले तीन साल का बेटा योगेश है और घर में बेटी के रूप में खुशियां आई हैं। ममेरे चचरे आठ भाईयों में यह अकेली बहन है। यह हमारी आंखों का तारा और मन का सुकून है। ईएमटी विनीत गुर्जर ने मोबाइल पर नर्सिंग स्टाफ को काजल के हालातों के बारे में बताया और डिलीवरी के लिए तैयार रहने को कह दिया।
घटना की सूचना मिलने के बाद सीएमओ डा विनोद गुप्ता और एसएमओ डा सतीश भी काजल का हालचाल जानने के लिए कैंट सिविल अस्पताल पहुंचे। महिला और उसके परिजनों ने कहा कि अस्पताल स्टाफ ने उनके इलाज में अहम भूमिका निभाई जिसकी वजह से उनकी सुरक्षित डिलीवरी हो सकी। शानदार काम के लिए सीनीयर डाक्टरों ने स्टाफकर्मियों की पीठ थपथपाई है।

[@ वर्ष 2016: डोनाल्ड ट्रंप ने रचा इतिहास, विवादों के साथ बने US के 45वें राष्ट्रपति ]

यह भी पढ़े

Web Title-Anbulans resulted in the delivery of maternal, maternal, child safe
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: anbulans, resulted, delivery, maternal, child, safe in ambala, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, ambala news, ambala news in hindi, real time ambala city news, real time news, ambala news khas khabar, ambala news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved