नागौर। गैंगस्टर आनंदपालसिंह भी ‘पद्मावती’ फिल्म को लेकर हो रहे विवाद में कूद पड़ा है। उसके फेसबुक पेज पर करीब दो महीने बाद पोस्ट अपडेट की गई है। रविवार को डाली गई पोस्ट में फिल्म निर्माण संजय लीला भंसाली पर राजपूत समाज के इतिहास के साथ खिलवाड़ कर फिल्म बनाने की बात कही गई है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आनंदपालसिंह के नाम से बना फेसबुक पेज खुद आनंदपाल चला रहा है या फिर कोई और। गौरतलब है कि इससे पहले भी आनंदपाल के नाम से बनी फेसबुक आईडी पर अपडेट किए गए थे, जिसकी पुलिस द्वारा जांच करने पर फर्जी लोगों द्वारा अपडेट करने की बात सामने आई थी। फिल्म निर्माता भंसाली द्वारा बनाई जा रही फिल्म में मेवाड़ की रानी पद्मावती को मुगल शासक अलाउद्दीन खिलजी की प्रेमिका बताने के बाद उपजे विवाद को लेकर आनंदपाल सिंह के नाम से बने फेसबुक पेज पर रविवार को पोस्ट अपडेट की गई है, जिसमें रानी पद्मावती के इतिहास को राजपूत समाज का गौरव बताते हुए अलाउद्दीन खिलजी को पागल भेडिय़ा बताया गया है। पोस्ट में यह कहा गया है कि यदि कोई उससे पूछे कि क्या वह देश में हो रहे चुनाव में भाग लेगा या अपनी संस्कृति की लाज बचाने में तो वह अपनी संस्कृति और इतिहास के गौरव पन्नों की लाज बचाने के लिए आगे आएगा। इस बारे में नागौर के पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख ने कहा कि आनंदपालसिंह के नाम से बने फेसबुक पेज पर रविवार को डाली गई पोस्ट की जानकारी नहीं है। यदि कोई पोस्ट की गई है तो इसकी जांच कराएंगे। हालांकि पहले भी दो बार इस प्रकार की पोस्ट डाली गई थी, लेकिन जांच में दोनों ही व्यक्ति फर्जी निकले। [@ इस गांव में अचानक लग जाती है आग, दहशत में लोग] [@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संपर्क से समर्थन अभियान के दूसरे दिन नई दिल्ली में किया संवाद
आईएमडी की चेतावनी, अगले 36 घंटे में तीव्र रूप लेगा चक्रवाती तूफान 'बिपोरजॉय'
दिल्ली में भाजपा नेता की हत्या के आरोप में कपिल सांगवान गैंग के दो और शार्पशूटर गिरफ्तार
Daily Horoscope