बाड़मेर। गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि प्रदेश में अपराध में गिरावट आई है। संगीन मामलों के 90 फीसदी अपराधी पकड़े गए। आनंदपाल पकड़ा नहीं गया, मगर वो भी शांति से जिंदगी नहीं जी रहा है। उसके कितने ही साथियों को पकड़ा गया है, इससे गैंगवार में कमी आई है। कड़ाई नहीं करते तो रोज गैंगवार की घटनाएं होती, उसे भी पकड़ लेंगे। कटारिया ने जैन तीर्थ नाकोड़ा में संवाददाताओं से बातचीत में राज्य सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में अपराध में 14 फीसदी बढ़ोतरी हुई थी, जबकि भाजपा सरकार में 18 फीसदी अपराध में कमी आई है। नाकाबंदी का नया प्रयोग सफल हुआ। राज्य के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा, मैं जो कुछ आज हूं वो आरएसएस की बदौलत हूं। एक कमरे के मकान में छह भाई-बहिनों के साथ रहता था। आरएसएस से जुड़ा और आज इस मुकाम पर पहुंचा। कटारिया ने शनिवार को मेडिवासन स्थित हनुमान मंदिर में भाजपा मण्डल पाटोदी की ओर से आयोजित दीपावली स्नेह मिलन और शहीदों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम में यह बात कही।
यह भी पढ़े :खास खबरExclusive :क्यों चलाई रिवर्स गियर में साइकिल मुलायम ने?
यह भी पढ़े :खास खबर Exclusive: भविष्य में और कठोर कदम उठाएंगे मोदी, लोग रहें तैयार
राजस्थान में पेट्रोल पंप मालिकों की हड़ताल : 1 अक्टूबर को सुबह से शाम और 2 से अनिश्चितकालीन बंद
दिल्ली में बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी के कर्मचारियों से 17 लाख रुपये लूटे
एशियाई खेल : भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पुरुष स्क्वैश टीम का स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope