जयपुर। कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह की तलाश में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की सालभर की भाग-दौड़ अभी तक कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं ला सकी है। इस बीच आनंदपाल के हुलिया बदलकर विदेश भाग जाने की सूचनाओं से एसओजी की साख भी दांव पर है। सूत्रों का कहना है कि आनंदपाल इन दिनों दुबई में पनाह लिए हुए है। हालांकि एसओजी के आईजी दिनेश एमएन का दावा है कि आनंदपाल विदेश भाग गया हो या फिर देश में ही छिपा हो, उसे चैन से दिवाली नहीं मनाने देंगे। एसओजी के आईजी ने दावा किया है कि छापेमारी में आनंदपाल से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां और दस्तावेज मिले हैं। इनके आधार पर उसका सुराग लगाने के प्रयास जारी है। गौरतलब है कि सितंबर महीने में कई स्थानों पर दबिश देने के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं लगा है।
यह भी पढ़े :यात्रियों को रास नहीं आ रहीं स्पेशल ट्रेन, 12 में से सिर्फ 2 में यात्री
यह भी पढ़े :इलाहाबाद में हो आना तो इस प्रतिबंध पर ध्यान दें.......!
काशी में विकास और विरासत का सपना धीरे-धीरे हो रहा साकार : पीएम मोदी
रुद्राक्ष सेंटर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री मोदी
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope