नागौर। आनंदपाल फरारी मामले में 13 आरोपियों की गुरुवार को कोर्ट में पेशी हुई। इनमें से पांच आरोपियों की व्यक्तिश: पेशी हुई, वहीं आठ आरोपियों के वारंट पेश किए गए। इनकी पेशी के दौरान कोर्ट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। आनंदपाल फरारी प्रकरण में 13 आरोपियों को एडीजे महेंद्रकुमार सिंहल की कोर्ट में पेशी हुई। इन सभी की आनंदपाल फरारी में भूमिका रही है। इन सभी के वकीलों ने जिरह की। इस मामले में जमानत पर चल रहे कमांडो शक्तिसिंह, धर्मेंद्र चौधरी, निर्मल सिंह, महेन्द्र सिंह कोर्ट में पेश हुए। इसके अलावा जेल में बंद पंकज गुप्ता को भी पेश किया गया। वहीं सुभाष मूंड, कुलदीप जाट, विजय मांड्या, सुरेश पाटीदार, केसरसिंह, उदयवीर, सूरज गुर्जर, पप्पूसिंह के अजमेर व नागौर जेल से वारंट पेश किए गए। सुरक्षा का हवाला देते हुए इन्हें पेशी पर नहीं लाया गया। इनके वारंट ही पेश किए गए। थानाधिकारी राकेश वर्मा के नेतृत्व में कोर्ट परिसर में भारी पुलिस जाप्ता तैनात रहा। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने अगली पेशी 11 नवंबर को तय की। कल सभी आरोपियों की पेशी एक साथ होगी। उल्लेखनीय है कि तीन सितम्बर 2015 को आनंदपाल पुलिस पर फायरिंग कर परबतसर इलाके से सुभाष मुंड, श्रीवल्लभ के साथ फरार हुआ था। फरारी का षड्यंत्र रचने वाले 18 आरोपी पकड़े जा चुके हैं। एसओजी के एएसपी पवनकुमार मीणा इस मामले की जांच कर रहे हैं। इस प्रकरण की सुनवाई एडीजे कोर्ट में चल रही है।
यह भी पढ़े :नोट
बंद करने का क्यों उठाया कदम,आरबीआई ने क्या बताया
यह भी पढ़े :मरने से पहले बेटी ने सुनाया ससुराल में खुद को जिंदा जलाने का सच...
महाकुंभ 2025 : अभी तक 7.72 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
पीएम मोदी का साल का पहला 'मन की बात' कार्यक्रम आज (रविवार) सुबह 11 बजे
वक्फ संशोधन विधेयक : पटना में सभी वर्गों ने जेपीसी के समक्ष रखी अपनी बात, बजट सत्र में पेश होगी रिपोर्ट
Daily Horoscope