अजमेर। फरार कुख्यात गेंगस्टर आनंदपाल सिंह और राजस्थान पुलिस के बीच चल रही लुकाछिपी को शनिवार को एक साल पूरा हो गया है। आनंदपाल को जमीन निगल गई या आसमान खा गया कि तीन सौ पैंसठ दिन की लम्बी जद्दोजहद के बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लगा है। एक साल तक गृह मंत्री और पुलिस द्वारा किया हर दावा फेल साबित हुआ है। हर बार यही दावा किया गया कि अब ज्यादा दिन आनंदपाल सलाखों से दूर नहीं रहेगा। पूरे राजस्थान की पुलिस इसमें पंद्रह से ज्यादा आईपीएस अधिकारी, बीस हजार से ज्यादा पुलिस जवानों की सतर्कता के बावजूद अभी तक कुख्यात अपराधी आनंदपाल की गिरफ्तारी नहीं होना प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठा रही है।
अमृतपाल सिंह ने कैसे सशस्त्र भारत-विरोधी बल को खड़ा किया, रेंज में आग्नेयास्त्रों का प्रशिक्षण दिया...यहां पढ़िए
साप्ताहिक कॉलमः दीवारों के कान
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 33.06 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की
Daily Horoscope