• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

आम्रपाली तथा सुपरटेक के तमाम प्रोजेक्ट्स के फ्लैट खरीदारों की मीटिंग

प्राधिकरण द्वारा उचित कारवाई नहीं किये जाने पर नेफोवा बिल्डर तथा प्राधिकरण के खिला जाएगी कोर्ट ग्रेटर नोएडा | बिल्डर द्वारा रकम नहीं जमा किये जाने की दशा में प्राधिकरण द्वारा प्लाट निरस्त किये जाने तथा बिल्डर के भाग जाने के बाद आज ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में भारी संख्या में आक्रोशित फ्लैट खरीदारों ने नेफोवा के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की | मीटिंग में मुख्य रूप से वैल्यू इन्फ्राबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड के सेक्टर 12 स्थित स्काई वाक प्रोजेक्ट, जेकेजी ग्रुप के पाम कोर्ट प्रोजेक्ट,आम्रपाली तथा सुपरटेक के तमाम प्रोजेक्ट्स के फ्लैट खरीदारों ने हिस्सा लिया |
वैल्यू इन्फ्राबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड के सेक्टर 12 स्थित स्काई वाक प्रोजेक्ट के फ्लैट खरीदारों का आरोप है कि बिल्डर को 2010-11 में प्राधिकरण द्वारा जमीन आवंटित की गयी थी, जिस पर स्काई वाक नाम से प्रोजेक्ट लांच किया गया ,जिसमें 2012 में करीब 150 लोगों ने फ्लैट की बुकिंग करायी थी| लेकिन बार बार नोटिस भेजने के बावजूद बिल्डर ने प्राधिकरण के पास रकम नहीं जमा की,जिसकी वजह से प्राधिकरण ने जनवरी 2017 में जाकर प्लाट को कैंसिल कर दिया |

इस बीच प्रोजेक्ट पर कोई निर्माण नहीं किया गया तथा बिल्डर भी भागा हुआ है | ऐसे में प्रोजेक्ट में फ्लैट बुक कराये करीब डेढ़ सौ फ्लैट खरीदार खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे है | फ्लैट खरीदारों ने बिल्डर के साथ साथ प्राधिकरण पर भी आरोप लगते हुए कहा कि समय रहते प्राधिकरण ने कोई कदम क्यूँ नहीं उठाया ? बिना बिल्डर की वित्तीय हालत और उनका ट्रैक रिकॉड देखते हुए प्राधिकरण कैसे जमीन आवंटित कर सकती है ? पहले सालों तक प्राधिकरण बिल्डर की मनमानियों पर मूकदर्शक बनी रहती है और फिर एकदम से प्लाट और प्रोजेक्ट कैंसिल कर देती है | ऐसे में नुकसान सिर्फ और सिर्फ फ्लैट खरीदार का होता है, क्यूंकि पैसा सिर्फ बायर का ही फंसा होता है | आज की मीटिंग में निश्चय किया गया है कि नेफोवा पदाधिकारियों के साथ मिलकर वैल्यू इन्फ्राबिल्ड के फ्लैट खरीदार प्राधिकरण पर दवाब डालेंगे कि तमाम फ्लैट खरीदारों को ब्याज के साथ पूरी रकम लौटाई जाए, क्योंकि पूरे प्रकरण में फ्लैट खरीदारों का कोई दोष नहीं है | यदि उनकी अपील पर सुनवाई नहीं होती है , तो नेफोवा की अगुवाई में फ्लैट खरीदार कोर्ट का रूख करेंगे | स्काई वाक प्रोजेक्ट के फ्लैट खरीदारों की तरफ से उपेन्द्र पाण्डेय , अनिल कुमार , पवन अग्रवाल , अमृत नेफोवा के साथ मीटिंग में शामिल हुए |

इनके अलावा जेकेजी ग्रुप के पाम कोर्ट प्रोजेक्ट तथा आम्रपाली तथा सुपरटेक के तमाम प्रोजेक्ट्स के फ्लैट खरीदार भी मीटिंग में हिस्सा लिए | इन बिल्डरों के हाउसिंग प्रोजेक्ट्स पर निर्माण कार्य लंबे समय से बंद है तथा बिल्डर सिवाय झूठे आश्वासन के और कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। पिछले दिनों मीडिया में कुछ बिल्डर की गिरफ़्तारी और विदेश भागने की ख़बरों ने होम बायर्स की चिंता और बढ़ा दी है। फ्लैट खरीदारों की मांग है कि पजेसन में हो रही देरी के लिए बिल्डर जुर्माना दें और प्राधिकरण इसके लिए हस्तक्षेप करें | प्राधिकरण की चुप्पी का ही फायदा बिल्डर उठाते है और बाद में खामियाजा सिर्फ बायर को उठाना पड़ता है | जेकेजी ग्रुप के पाम कोर्ट प्रोजेक्ट के फ्लैट खरीदारों की तरफ से विशाल शर्मा , देवेन्द्र मिश्र , नागेन्द्र सिंह,नितिन शर्मा , शशिकांत राय आज नेफोवा के साथ मीटिंग में शामिल हुए | आम्रपाली और सुपरटेक के तमाम प्रोजेक्ट्स के भी फ्लैट खरीदार मौजूद रहे |



[ यहां कब्र से आती है आवाज, ‘जिंदा हूं बाहर निकालो’ ]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-Amrapali and Supertech all projects of flat buyers meeting in greater noida
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: amrapali, supertech, projects, flat buyers meeting, greater noida, noida , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, greater noida news, greater noida news in hindi, real time greater noida city news, real time news, greater noida news khas khabar, greater noida news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved