इंफाल। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस हर हाल में
मणिपुर विधानसभा चुनाव हारेगी और भाजपा का सत्ता में आना निश्चित है। हफ्ता
कंगजेइबंग में एक सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा,अकर्मण्य और भ्रष्ट
कांग्रेस सरकार को जाना है। लोगों की यहां भारी भीड देख मैं आश्वस्त हूं कि
राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी।
शाह के साथ केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर और असम के
वित्तमंत्री हिमांता विश्व सर्मा भी हैं। अगले साल के शुरूआत में मणिपुर
में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। भाजपा नेता ने जोर देकर कहा कि मणिपुर
में विकास के कोई चिन्ह नहीं मिलते हैं, जबकि धन की कोई कमी नहीं है।
उन्होंने कहा,सीएजी ने सिद्ध किया है कि मणिपुर सरकार 5000 करोड रूपये के
उपयोग के प्रमाण पत्र पेश नहीं कर सकती है।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope