जयपुर। श्री श्याम भजन संध्या परिवार सेवा समिति की ओर से शुक्रवार को श्याम महाकुंभ में जयकारों के बीच 3100 महिलाओं की कलशयात्रा निकाली। यात्रा सें पूरा क्षेत्र श्याम बाबा के रंग में गया।
उत्सव संयोजक बसंत नवलखा व विजय नवलखा एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश पाटोदिया ने बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन लवाजमें के साथ कलश याव निकाली गई। यात्रा पीतल फैक्ट्री स्थित श्रीराधा दामोदर मंदिर से निकाली गई जिसमें 3100 महिलाए कलश धारण कर मंगल गीत गाती चल रही थी।
यात्रा संयोजक मुरारी अगवाल ने बताया कि प्रारंभ में कलशयात्रा को श्री काले हनुमान मंदिर के महंत गोपाल दास महाराज ने मुख्य रथ की आरती कर रवाना किया।
समिति के संरक्षक राम बाबू झालानी ताया कि यात्रा में 3100 महिलाएं एक ही परिधान में मांगलिक गीत गाती हुई चल रही थी। लवाजमें के साथ निकली यात्रा में शहर के नामी बैंडवादक भजनों की मधुर लहरियों पर श्रद्धालुओं को नचा रहे थे। यात्रा में श्याम बाबा के मुख्य रथ के साथ-साथ गणेश जी ,हनुमान महाराज सहित अन्य देवी देवताओं की झांकियां भी सजाई गई। उपाध्यक्ष एस.के.शुक्ला व शरद शर्मा ने बताया कि यात्रा के मार्ग में बनाए 21 स्वागत द्वारों पर राजनैतिक,धार्मिक,व्यापारिकव सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने आरती उतारकर यात्रा का स्वागत किया।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope