अमेठी। यूपी असेम्बली इलेक्शन में सबसे रोमांचकारी मुक़बाला अमेठी सीट पर होनें जा रहा है। वो ऐसे कि कांग्रेस प्रचार समीति के अध्यक्ष डा. संजय सिंह की पत्नी गरिमा सिंह बीजेपी के सिम्बल पर जहां पहले नामिनेशन कर चुकी हैं वहीं गुरूवार को कांग्रेस के टिकट पर उनकी दूसरी पत्नी अमीता सिंह ने अपना नामिनेशन फाइल किया। जहां उनके साथ उनके पति संजय सिंह बेटी आकांक्षा सिंह साथ रही। बता दें कि अमीता सिंह ने भी गरिमा की ही तरह पति के काॅलम में डाॅ0 संजय सिंह का नाम लिखा है। ऐसे में हिन्दु विवाह अधिनियम के प्रावधान जिसमे साफ लिखा है कि एक हिन्दु व्यक्ति की एक ही पत्नी हो सकती है दूसरीे वैध नही हो सकती के चलते अनन्त विक्रम ने भी नामांकन प्रक्रिया के अन्तिम क्षण में अमेठी विधानसभा से बतौर निर्दल उम्मीदवार नामांकन कर दिया। ताकि पर्चा खारिज होने की दशा में गरिमा के बजाय उम्मीदवार बन सके साथ ही अनन्त ने हाईकोर्ट में कैबिएट भी दाखिल कर दी है जिससे उनके बगैर उनके पक्ष को सुने तलाक के मुद्दे पर कोई निर्णय न हो सके। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]
संजय सिंह दे गरिमा व गायत्री पर बोला सीधा हमला
कांग्रेस प्रचार समीति के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि अपने दर्द को मै अपने अन्दर छुपा सकता हू और अपनी खुशी को खुद जी भी सकता हूँ पर बीजेपी जो देश बांटती है, दंगे कराती है, धर्म के आधार पर लडाती है उसने हमारे पारिवारिक विवाद में दखले देते हुए गरिमा सिंह को टिकट दे दिया। उन्होने कहा कि मुझे गोली लगी थी मै लन्दन के हाॅस्पिटल में इलाज करवा रहा था और अमेठी में गरिमा सिंह चोरी करके महल की सम्पत्तियो को इलाहाबाद भेज रही थी।
सभापति के खिलाफ नोटिस को कामयाब नहीं होने देंगे : रिजिजू
झारखंड विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण में कई अहम घोषणाएं, महिलाओं को नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण का वादा
संजय मल्होत्रा ने अगले 3 वर्षों के लिए RBI के 26वें गवर्नर का कार्यभार संभाला
Daily Horoscope