नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की कडी चेतावनी के बाद ऎमजॉन ने पत्र
लिखकर वेबसाइट पर भारतीय झंडे वाले डोरमैट बेचने के बारे में खेद प्रकट
किया है। अमेजन ने कहा कि किसी थर्ड पार्टी ने उनकी कनाडा की वेबसाइट पर
इसे बेचने के लिए लिस्ट किया था।
[@ Punjab Polls: प्रकाश सिंह बादल खेल सकते हैं आखिरी चुनाव का कार्ड]
कनाडा में अमेजन की साइट पर भारतीय तिरंगे वाला डोरमैट बेचा जा रहा था।
इसके बारे में एक भारतीय ने सुषमा स्वराज को ट्वीट करते हुए जानकारी दी थी।
इसपर संज्ञान लेते हुए सुषमा स्वराज ने अमेजन- कनाडा से तुंरत इसकी बिक्री
रोकने और बिना शर्त माफी मांगने को कहा था। सुषमा की झिडकी के बाद अमेजन ने
जल्द ही वेबसाइट से तिरंगे वाले डोरमैट हटा लिए।
एशियाई खेलों में तभी भाग लूंगी जब मसला सुलझ जाएगा: साक्षी मलिक
खड़गे ने मोदी पर साध निशाना, कहा - मणिपुर हिंसा पर आपकी चुप्पी लोगों के जले पर नमक छिड़क रही है
NCP अध्यक्ष शरद पवार का बड़ा फैसला : सुप्रिया सुले व प्रफुल्ल पटेल बने एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष
Daily Horoscope