बून्दी। राजकीय कन्या महाविद्यालय का शपथग्रहण एवं छात्र संघ उद्घाटन समारोह मंगलवार को सम्पन्न हुआ। समारोह मे मुख्य अतिथि पूर्व सांसद ईज्यराज सिंह थे। अतिथियों ने छात्रासंघ कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया। समारोह की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व विधायक सीएल प्रेमी ने की। [@ यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल] [@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
मुख्य वक्ता शराबंदी आंदोलन की प्रदेश संयोजक पूनम छाबडा थी। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जन समूह को शराबबन्दी की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अरबन बैंक अध्यक्ष सत्येश शर्मा, कोटा के युवा नेता कुंदन यादव रहें। जिन्होंने कॉलेज में छात्राओं के लिए वाटर कूलर मय आर ओं लगाने की घोषणा की। मुख्य आशीर्वचन संत बाबा बजरंगदास ने दिये गये। समारोह में अतिथियों ने स्वतंत्रता सेनानी कुंज बिहारी ओझा की धर्मपत्नी सूरज कंवर ओझा व रंगलाल अग्रवाल की धर्मपत्नि श्यामादेवी का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चर्मेश शर्मा व एनएसयूआई प्रदेश सचिव रेणु हाडा ,जगरूप सिंह रंधावा ,देवराज गुर्जर सहित कॉलेज छात्राऐं,व्याख्याता,कर्मचारी उपस्थित थे।
काशी में विकास और विरासत का सपना धीरे-धीरे हो रहा साकार : पीएम मोदी
रुद्राक्ष सेंटर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री मोदी
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope