सीकर। सीकर जिले की रींगस और अजीतगढ़ स्थित दो फैक्ट्री मालिकों की मिलीभगत से करोड़ों रुपए की एल्कोहल अवैध रूप से बाजार में बेचने के मामले में तत्कालीन पांच आबकारी अधिकारियों के खिलाफ एसीबी ने मामला दर्ज किया है। एफआईआर में फैक्ट्री मालिक और अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया गया है। एसीबी के एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि वर्ष 2010-2011 में सीकर जिले के जिला आबकारी अधिकारी शिवकुमार शर्मा, सहायक आबकारी अधिकारी आदराम मेघवाल, तपेशचंद जैन, ललित मोहन शर्मा और गोवर्धनलाल शर्मा सहित अजीतगढ़ स्थित मैसर्स एग्रोवाईटेक लिमिटेड, रींगस स्थित मैसर्स एसएसबी एग्रो लिमिटेड के मालिक व अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों की मिलीभगत से फैक्ट्री मालिकों ने करोड़ों रुपए की एल्कोहल जहां पहुंचानी थी, वहां नहीं पहुंचाई और अवैध रूप से इसकी सप्लाई दूसरी जगह कर दी। इस संबंध में दस्तावेजों में भी फर्जीवाड़ा किया गया। फर्जीवाड़ा करने का मामला विधानसभा में भी उठा था लेकिन, तब प्रशासन ने फैक्ट्री मालिकों तक मामला दर्ज करवा कार्रवाई सीमित रखी। इस संबंध में एसीबी ने भी अपने स्तर पर एक शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच में अधिकारियों की मिलीभगत के काफी सबूत मिलने पर अब जाकर सीकर के तत्कालीन आबकारी अधिकारी और फैक्ट्री मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
[@ अनोखी शादी: दूल्हा और दूल्हन क्रिकेट खेलकर शादी के बंधन में बंधे]
एनडीए गठबंधन में शामिल हुआ जेडीएस, भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने की घोषणा
'आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई सर्वोपरि': कांग्रेस
अरुणाचल के खिलाड़ियों का अपमान बर्दाश्त नहीं, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का चीन दौरा रद्द
Daily Horoscope