बहराइच। यूपी में चौथे चरण के लिए वोट गुरुवार को डाले जाएंगे लेकिन इससे पहले ही यूपी चुनाव में नेताओं की भाषा निम्न स्तर तक जा पहुंची है। फिर बहराइच में मुख्यमंत्री ने गुजरात के गधों जैसी भाषा का इस्तेमाल किया है। हालांकि उन्होंने कहा कि हमें गधों के बारे में जानना ही नहीं है। [# ग्राउंड जीरो रिपोर्ट: सियासत के मैदान में अव्वल..विकास के नाम पर फिसड्डी !] [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
अखिलेश ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री हमसे कह रहे हैं कि यूपी के मुख्यमंत्री को पता ही नहीं है हमारे गधों के बारे में,हम उस बात को नहीं बढ़ाना चाहते थे लेकिन अगर गुजरात के मुख्यमंत्री कह रहे हैं तो हम तो सबके सामने कहते हैं कि हमें गधों के बारे में जानना ही नहीं है।
दरअसल पिछले दिनों एक रैली में अखिलेश ने कहा था कि गुजरात में तो सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से गधों तक का प्रचार कराया जाता है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने कहा कि अखिलेश को गुजरात के इन गधों के बारे में जानकारी ही नहीं है। अखिलेश उसी का जवाब दे रहे थे।
क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को मिली बड़ी राहत, चार्ज शीट में नहीं है नाम, एनसीबी को नहीं मिले कोई सबूत
आय से अधिक संपत्ति का मामला : हरियाणा के पूर्व सीएम चौटाला को 4 साल की सजा, 50 लाख रुपये का जुर्माना
वीवीएसएस ने ज्ञानवापी मामले से जुड़ी फोटो और वीडियो सामग्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
Daily Horoscope