लखनऊ/हमीरपुर। उत्तर प्रदेश
के हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे में शनिवार को एक चुनावी रैली में सूबे के
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा गिरा
दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने भ्रष्टाचार मिटाने और आतंकवाद खत्म करने के नाम
पर नोटबंदी की, लेकिन न भ्रष्टाचार मिटा और न आतंकवाद।
मुख्यमंत्री ने कहा,
"हमारे देश की सीमाएं आज भी सुरक्षित नहीं हैं और सैनिक सीमा में शहीद हो रहे
हैं।" उन्होंने पुलिस की तरफ इशारा करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री कह
रहे हैं कि थानों में समाजवादी के दफ्तर खुल गए हैं तो यह पुलिस की ओर सीधा इशारा
है कि पुलिस समाजवादी की मदद करे। [# यहां डॉक्टर नहीं, भूत-प्रेत करते है इलाज] [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
अखिलेश ने कहा कि मोदी ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा गिरा दी है। उन्होंने कहा,
"यदि मोदीजी थोड़ा समय निकालकर आगरा एक्सप्रेस पर चल लें तो वह अपना बटन
समाजवादी पर जरूर दबाएंगे। समाजवादियों के विकास को देखते हुए नकदी में काम करने
वाली मायावती विकास की बातें करने लगी हैं।"
मुख्यमंत्री ने चुनावी सभा में ग्रामीणों की मांग पर कहा कि छिमौली में एक रपटा
बनेगा, साथ ही चंद्रावल नदी में भी रपटा बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, "हमारी
सरकार सत्ता में आई तो हाईस्कूल व इंटर की मार्कशीट देखकर पुलिस में सीधी भर्ती
कराई जाएगी।"
राजस्थान के कोटा में हाई-पावर लाइन के संपर्क में आने से 3 की मौत
बिलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी के धसने के कारण मरने वालों की संख्या 18 हुई, महू से पहुंची सेना की टीम
पायलट के बाद सीपी जोशी ने भी कहा- जयपुर ब्लास्ट के आरोपियों को सजा दिलाने में कमजोर साबित हुई गहलोत सरकार
Daily Horoscope