• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

गुजरात के गधों का प्रचार कराना बंद कर काम करें मोदी: अखिलेश

रायबरेली/जालौन| उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बयानों से एक-दूजे को पछाड़ने की होड़ लग गई है। इसी कड़ी में सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह अमिताभ बच्चन से कहें कि गुजरात के गधों का प्रचार न करें। उन्होंने मोदी से गधों का प्रचार कराना बंद कर महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने का अनुरोध किया। अमिताभ बच्चन ने गुजरात के वन्य गधा अभयारण्य का एक प्रचार किया है, अखिलेश उसी का संदर्भ दे रहे थे। अखिलेश का यह बयान प्रधानमंत्री द्वारा रविवार को एक चुनाव रैली में दिए गए उस बयान के जवाब में आया है, जिसमें मोदी ने प्रदेश की समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था, "अगर किसी गांव में कब्रिस्तान बनाने के लिए कोष मिलता है, तो उसे श्मशान बनाने के लिए भी कोष मिलना चाहिए।"

अखिलेश यादव ने राय बरेली में एक चुनाव रैली में मोदी से गधों का प्रचार बंद कर महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा।

मुख्यमंत्री ने अमिताभ बच्चन का नाम लिए बिना कहा, "एक विज्ञापन है, जिसमें गधे दिखाई देते हैं। मैं सदी के सबसे महान नायक से आग्रह करता हूं कि वह गुजरात के गधों का प्रचार करना बंद करें।"

सपा प्रमुख ने कहा, "क्या आपने कभी गधों के प्रचार के बारे में सुना है? गुजरात के लोग गधों का प्रचार कर रहे हैं। और वे लोग मुझ पर केवल कब्रिस्तान के लिए काम करने का आरोप लगाते हैं।"

मोदी ने उत्तर प्रदेश के फतेहगढ़ में कहा था कि जाति या धर्म के आधार पर किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने कहा, "अगर ईद में निर्बाध बिजली दी जाती है, तो होली में भी निर्बाध बिजली दी जानी चाहिए।"

मोदी ने बुंदेलखंड के जालौन में एक चुनाव रैली में प्रदेश सरकार पर हमला जारी रखते हुए कहा कि यह क्षेत्र वर्षो से सपा तथा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की उपेक्षा का शिकार रहा है।

उन्होंने कहा कि लड़ाई `स्कैम` (एससीएएम) से है, जिसका मतलब सपा, कांग्रेस, अखिलेश (यादव) तथा बसपा की मायावती से है।

मोदी ने कहा, "स्कैम को बुंदेलखंड से उखाड़ फेंकने का चुनाव के रूप में आपके पास एक अवसर है।"

उन्होंने आठ नवंबर को की गई नोटबंदी पर मायावती के विरोध पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बसपा वास्तव में `बहनजी संपत्ति पार्टी` बन गई है।

प्रधानमंत्री ने कहा, "बसपा आज कहां पहुंच गई है..जब आठ नवंबर को मैंने नोटबंदी की घोषणा की, तो एक दूसरे को फूटी आंख न सुहाने वाले प्रतिद्वंद्वी सपा तथा बसपा आपस में मिल गए? जब मैंने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई शुरू की और कालेधन का विवरण देने के लिए कहा, तो मुझे आश्चर्य हुआ। वे साथ आ गए और कांग्रेस सहित सबने मिलकर एक ही भाषा बोलनी शुरू कर दी।"

उन्होंने कहा कि मायावती ने आरोप लगाया था कि सरकार ने नोटबंदी के लिए सही ढंग से तैयारी नहीं की थी, लेकिन सरकार या फिर वह इसके लिए तैयार नहीं थी।

[# दृष्टिहीन मुस्लिम ल़डकी को कंठस्थ है श्रीभागवत गीता]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-akhilesh yadav address a huge rally in jalaun
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: akhilesh yadav, address, huge, rally, jalaun, up election, up election 2017, samachar, khabar, politics, hindi, news, modi, gujrat, donkey, advertisement, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved