नई दिल्ली/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव से घमासान की खबरों पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। अखिलेश ने झगड़े की बात स्वीकारी लेकिन साथ ही कहा है कि यह झगड़ा परिवार का नहीं, बल्कि सरकार का है। अखिलेश ने कहा कि नेताजी का फैसला सबसे ऊपर है और उन्होंने उनसे पूछकर ही फैसले लिए हैं। लेकिन साथ ही जोड़ा कि कुछ फैसले उन्होंने खुद भी लिए हैं।
बता दें कि मंगलवार रात अखिलेश ने यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव से अहम मंत्रालय छीन लिए थे। अखिलेश ने कहा, ‘मैंने कुछ फैसले अपने आप लिए हैं, कुछ फैसले नेताजी के कहने पर भी लिए हैं।’ उन्होंने साफ किया, ‘जो झगड़ा दिख रहा है वो सरकार का है, परिवार का नहीं। कुछ बाहर के लोग इस मामले में दखलंदाजी कर रहे हैं। अगर बाहर के लोग दखल देंगे तो पार्टी कैसे चलेगी?’ अखिलेश ने यह बात लखनऊ में एक कार्यक्रम में शिवपाल को लेकर पूछे गए सवाल पर कही। वहीं पिता मुलायम सिंह यादव के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘जहां तक परिवार की बात है, परिवार में उनका सब कहना मानते हैं। सरकार में निर्णय लेने की बात है तो मैंने उनके कहने पर फैसले लिए हैं। कुछ फैसले खुद भी लिए हैं।’ अखिलेश लखनऊ में तो उससे पहले सैफई में शिवपाल मीडिया से मुखातिब हुए। दोनों ने नेताजी के फैसले को मानने की बातें कही।
बागमती एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतरे, कई घायल
विजयादशमी पर्व की प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ ने दी शुभकामनाएं
फाइनल और प्री-फाइलन ईयर के छात्र अब पहले से कहीं ज्यादा रोजगार के काबिल : केंद्र
Daily Horoscope