• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 4

अखिलेश ने माना सरकार में झगड़ा, परिवार में नहीं, बोले- कुछ फैसले खुद लिए

नई दिल्ली/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव से घमासान की खबरों पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। अखिलेश ने झगड़े की बात स्वीकारी लेकिन साथ ही कहा है कि यह झगड़ा परिवार का नहीं, बल्कि सरकार का है। अखिलेश ने कहा कि नेताजी का फैसला सबसे ऊपर है और उन्होंने उनसे पूछकर ही फैसले लिए हैं। लेकिन साथ ही जोड़ा कि कुछ फैसले उन्होंने खुद भी लिए हैं। बता दें कि मंगलवार रात अखिलेश ने यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव से अहम मंत्रालय छीन लिए थे। अखिलेश ने कहा, ‘मैंने कुछ फैसले अपने आप लिए हैं, कुछ फैसले नेताजी के कहने पर भी लिए हैं।’ उन्होंने साफ किया, ‘जो झगड़ा दिख रहा है वो सरकार का है, परिवार का नहीं। कुछ बाहर के लोग इस मामले में दखलंदाजी कर रहे हैं। अगर बाहर के लोग दखल देंगे तो पार्टी कैसे चलेगी?’ अखिलेश ने यह बात लखनऊ में एक कार्यक्रम में शिवपाल को लेकर पूछे गए सवाल पर कही। वहीं पिता मुलायम सिंह यादव के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘जहां तक परिवार की बात है, परिवार में उनका सब कहना मानते हैं। सरकार में निर्णय लेने की बात है तो मैंने उनके कहने पर फैसले लिए हैं। कुछ फैसले खुद भी लिए हैं।’ अखिलेश लखनऊ में तो उससे पहले सैफई में शिवपाल मीडिया से मुखातिब हुए। दोनों ने नेताजी के फैसले को मानने की बातें कही।

यह भी पढ़े

Web Title-Akhilesh admits fight in government,not in family, spoke- some decisions taken myself
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: live up political crisis, akhilesh yadav, fight in government, lucknow, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, lucknow news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved