बठिंडा। राहुल गांधी की ओर से घटिया राजनीति करने और 1984 के कत्लेआम के बारे में न्याय की आवाज नहीं उठाने के विरोध में अकाली दल के नेताओं ने गुरुवार को राहुल गांधी का पुतला फूंका। मानसा रोड पर हुए प्रदर्शन के दौरान अकाली दल कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। उन्होंने राहुल गांधी पर घटिया राजनीति करने, सैनिकों की शहादत का अपमान करने और सर्जिकल स्ट्राइल पर घटिया बयानबाजी करने का आरोप लगाया। इस मौके पर निगम मेयर बलवंत राय नाथ, अकालीदल बठिंडा शहर अध्यक्ष सुधीर बंसल, दलजीत सिंह बराड़, एसजीपीसी सदस्य बीबी जोगिन्द्र कौर, अकाली नेता चमकौर मान, ओम प्रकाश शर्मा और अन्य अकाली कार्यकर्ता मौजूद रहे। दूसरी ओर उपमंडल तलबंडी साबो कस्बे में भी अकाली दल सदस्यों ने 84 के सिख विरोधी दंगों के बारे में न्याय नहीं मिलने के विरोध में निशान-ए-खालसा चैक पर कांग्रेसी नेताओं का पुतला फूंका। इस अवसर पर युवा अकालीदल के उपाध्यक्ष तलबंडी साबो गुरमीत सिंह बंगी, अकाली नेता गुरतेज सिंह यूवा अकाली दल के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुखबीर चट्ठा, ब्लाॅक समिति के चेयरमैन मनजीत सिंधी सहित दर्जनों अकाली दल कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़े :CM अखिलेश की रथ यात्रा 56 किमी गई, रथ 1 किमी पर रूका, SEE PIC
यह भी पढ़े :जब ISIS आतंकियों के साथ कमरे में फंस गईं सात लड़कियां...
मनसुख मांडविया ने पहले फिट इंडिया कार्निवल का किया उद्घाटन, सितारों से सजा आयोजन
न्यूजीलैंड के पुलिस मंत्री ने कहा, 'भारत के साथ कृषि और खेल के क्षेत्र में सहभागिता महत्वपूर्ण'
मंईयां सम्मान योजना में शर्तें लगाकर झारखंड की बहन-बेटियों को ठग रही हेमंत सरकार - रघुवर दास
Daily Horoscope