अजमेर। राजस्थान में जयपुर के बाद अजमेर दूसरा स्टेशन बन गया है जहां वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध हो गई। सांसद सांवरलाल जाट व राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव ने मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला की उपस्थिति में शनिवार को रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई सुविधा का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, महिला व बाल विकास मंत्री अनिता भदेल, जिला प्रमुख वंदना नोगिया, चेयरमैन अजमेर विकास प्राधिकरण शिवशंकर हेडा सहित मंडल के अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस तेज वाई-फाई सेवा को अजमेर मंडल ने रेलवे के उपक्रम तथा रेलटेल ने गूगल के साथ मिलकर स्थापित किया है।
सांसद सांवरलाल जाट और भूपेंद्र यादव ने मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला व उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि अजमेर रेलवे में यात्री सुविधाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। अजमेर स्टेशन पर सालाना 1 करोड़ 60 लाख यात्री यात्रा करते हैं, जो इस सेवा का उपयोग कर पाएंगे। यह सुविधा देश में अभी कुल 35 रेलवे स्टेशनों पर शुरू की गई है। राजस्थान में जयपुर के बाद अब अजमेर दूसरा शहर हैं, जहां यह सुविधा रेल यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई है। अजमेर के बाद उदयपुर व उसके बाद भीलवाड़ा, मारवाड़, रानी फालना, आबू रोड स्टेशन पर यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
ऐसे काम में ले सकते हैं उपभोक्ता
उपभोक्ता अपने फोन कि Wi–Fi Settings में जाकर RailWire नेटवर्क चुनें। उसके बाद Browser को खोलकर railwire.co.in टाइप करें।
फिर Wi-Fi लॉग इन स्क्रीन पर अपना फोन नम्बर डाले और Receive SMS दबाएं|
आपको SMS के जरिये 4 अंकों का OTP कोड मिलेगा। इस कोड को Wi-Fi लोग इन स्क्रीन पर डालें और DONE दबाएं।
इसके बाद आपको एक सही का निशान दिखेगा, जिसका मतलब है कि अब आप तेज, फ्री Wi-Fi से जुड चुके हैं।
प्लेटफार्म नंबर 1 पर प्लेटफार्म शेड विस्तार का किया उद्घाटन
खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार
बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह
भाजपा ने कांग्रेस और न्यूजक्लिक के चीन कनेक्शन पर उठाया सवाल, गांधी परिवार को बताया 'चाइनीज गांधी'
भौतिकी के नोबेल 2023 पुरस्कार का ऐलान, तीन लोगों को दिया गया सम्मान
दिल्ली पुलिस ने न्यूजक्लिक पत्रकारों से की पूछताछ, UAPA धाराएं लगाई गईं
Daily Horoscope