अजमेर। देश में पांच सौ और एक हजार के नोट बंद होने के बाद अब आयकर विभाग भी सक्रिय हो गया है। विभाग ने अजमेर में शुक्रवार को मणिरत्नम ज्वैलर्स के यहां छापा मारा है। विभाग की इस कार्रवाई से आसपास की सर्राफा दुकानें भी बंद हो गई हैं।
अजमेर के चूड़ी बाजार स्थित मणिरत्नम ज्वैलर्स के यहां अचानक आयकर विभाग की टीम पहुंचने से हडक़ंप मच गया। आयकर विभाग की टीम मय हथियार बंद पुलिस जाब्ते के ज्वैलर्स के यहां पहुंची। इस दौरान किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था और न ही किसी को बाहर निकलने की अनुमति थी। टीम ने अंदर ही अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया। सरकार द्वारा पांच सौ और एक हजार के नोट बंद करने के बाद आयकर विभाग की नजर उन व्यवसायियों पर थी जो कालाबाजारी कर रहे हैं। सर्राफा व्यापारियों ने बंद नोटों के बदले सोना-चांदी बेचे थे। इससे अजमेर में नोट बंद होने के बाद सोने के दाम 40 से 45 हजार तक पहुंच गए थे।
यह भी पढ़े :ब्लैक मनी पर सर्जिकल स्ट्राइक से पहले मोदी सरकार ने उठाए ये 7 कड़े कदम
यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
मुकेश अंबानी दुनिया के 9वें सबसे अमीर, अडाणी 23वें नंबर पर
Daily Horoscope