लखनऊ। यूपी में अगले साल विधान सभा चुनाव होने है ऐसे में समाजवादी परिवार में आपसी कलह के बाद महागठबंधन की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। क्योंकि समाजवादी परिवार में कलह के बीच मुलायम सिंह को अकेले अपने दम पर चुनाव जीतने में बीजेपी के सामने इस बार काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है। तभी मुलायम सिंह ने मुलाकातों का दौर तेज कर दिया है। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह से दिल्ली के आवास पर आरएलडी प्रमुख अजित सिंह ने मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में विधान सभा चुनाव में दोनों दलों के बीच गठबंधन पर फैसला हो सकता है। बीते 28 अक्टूबर को सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव भी अजित सिंह से मुलाकात कर चुके है। वहीं ऐसे भी कयास लगाये जा रहे है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सहित प्रमुख नेताओं के बीच चुनावों से पहले गठबंधन बनाने की कोशिशों के बीच मुलाकात हो सकती हैं। आपको याद होगा कि 5 नवंबर को लखनऊ में हुए सपा के रजत जयंती कार्यक्रम में समाजवादियों को एक मंच पर लाने की कोशिश हुई थी। आपको बता दें कि मुलायम सिंह के साथ प्रशांत किशोर की पहले दिल्ली में 1 नवंबर को और फिर लखनऊ में 5 नवंबर को मुलाकात हुई थी। इसके बाद अखिलेश और प्रशांत की भी करीब 3 घंटे की बैठक हुई थी, जिसमें पीके ने अखिलेश को चुनावी फायदों के बारे में समझाया था।
यह भी पढ़े :500, 1000 रुपये के नोट बंद होने के बाद उप्र में हाई अलर्ट
यह भी पढ़े :500 व 1000 के नोट बंद: आम आदमी को कितना नुकसान, कितना फायदा
भाजपा का मिशन दक्षिण भारत - पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा ने संभाला मोर्चा
गोवा देश की स्टार्टअप सफलता की कहानी में योगदान देने के लिए तैयार: सीएम सावंत
दिल्ली पुलिस आयुक्त के नाम पर वकील को धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
Daily Horoscope