जोधपुर । ग्लैमर की चकाचौंध दुनिया से दूर अभिनेता अजय देवगन इन दिनों जोधपुर में मिलन लूथरिया के निर्देशन में निर्माणाधीन एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बादशाहो’ की शूटिंग में व्यस्त है । शूटिंग के चार दिनों में देवगन ,संजय मिश्रा व इमरान हाशमी को जोधपुर की तंग गलियां भा गई । शनिवार को दोपहर बाद नवचौकिया क्षेत्र के पास गूंदी मोहल्ला स्थित गीता गली में एक निजी गेस्ट हाउस के टूटे फूटे कक्ष में शुरू हुई शूटिंग रविवार को भी जारी है । खास बात ये है कि अजय देवगन जोधपुर शहर की जीवन शैली के कायल हो गए । इमरान हाशमी पहले अपनी फिल्म के लिए जोधपुर आ चुके है लेकिन अंदरुनी शहर की बसावट ने इन हीरोज को अपनी ओर आकर्षित कर लिया । मारवाड़ी लिबास में किरदार अदा कर रहे संजय मिश्रा और अजय देवगन ने मिर्ची बड़े के भी जमकर चटकारे ले रहे है । अपनी टीम के साथ काम कर रहे देवगन को जोधपुर बहुत अच्छा लगा और वो यहाँ के व्यंजनों का भी खूब लुत्फ उठा रहे है ।
साली के प्यार के लिए पत्नी की कर दी हत्या...जानें फिर क्या हुआ ?
राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेशपाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में करेंगे पेश, फैसला सुनाया जाएगा
Daily Horoscope