बूंदी। गादेगाल पंचायत के ग्राम बरखेड़ा में मंगलवार को किसान सम्मेलन एवं जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर कोटा बूंदी सांसद ओम बिरला ने जन सुनवाई कर आमजन के अभाव अभियोग भी सुने। किसान सम्मेलन में सांसद बिरला ने कहा काश्तकारों को कृषि संंबंधी जानकारी तथा केन्द्र एवं राज्य सरकार की कृषक कल्याणार्थ संचालित योजनाओं की जानकारी देने के लिए युवा आगे आएं।
प्रत्येक गांव में 3 से 5 युवाओं को कृषि से सम्बधी जानकारी देने के लिए तैयार किया जावे, ताकि किसानों की आय में वृद्धि हो। काश्तकार फसलों में पेस्टीसाइड का उपयोग कृषि पर्यवेक्षक की सलाह से ही करें। उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद कृषि लागत कम कर उत्पादन बढ़ाने का है। इसके लिए देश में पहली बार डीएफी खाद की कीमतों में कमी गई है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढऩे पर देश आगे बढेगा। नहरी तत्रं को मजबूत करने की बात पर जोर देते हुए बिरला ने कहा कि नहरों की मरम्मत तथा सफाई कार्य को करवाने के वर्तमान सिस्टम में बदलाव की आवश्यकता है। देश-विदेश में ख्याति प्राप्त बूंदी जिले के बासमती चावल को बढ़ावा देने के प्रयास किये जा रहे है। किसान हित को दृष्टिगत रखते हुए एक माह में गरडदा बांध का निर्माण फिर से प्रारम्भ करवाने के हरसंभव प्रयास किये जा रहे है। इसके अलावा आमजन को शुद्ध पेयजल मुहैया करवाने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि में बून्दी विधायक अशोक डोगरा ने कहा कि काश्तकार नवीनतम कृषि तकनीक का फसल उत्पादन में इस्तेमाल करें। फसलों में रोगों के उपचार के लिए जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र में सम्पर्क करें। इस अवसर पर गादेगाल पंचायत सरपंच कुलविन्दर कोर, पंचायत समिति सदस्य मेनका जांगिड, गुरूद्वारा लंगर साब के प्रधान गुरूनाम सिंह, उदय लाल गुर्जर, जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की सुरक्षा का आदेश दिया, मुस्लिमों के प्रवेश पर लगी रोक हटाई
झारखंड की खदानों से निकाली जाने वाली मिथेन गैस देश भर की रसोइयों में पहुंचेगी, जल्द शुरू होगा उत्पादन
पत्नी से मिलना चाहता था ठग सुकेश चंद्रशेखर, दो बार जेल में भूख हड़ताल पर गया, अधिकारी परेशान
Daily Horoscope