आगरा।
ताज नगरी में इन दिनों भूमि फिल्म की शूटिंग चल रही है। यह फिल्म एक पिता और बेटी
के खूबसूरत रिश्ते पर आधारित है। इसमें ताजमहल, आगरा का पेठा और जूता भी देखने को
मिलेगा। होटल कोर्टयार्ड बाइ मैरियट में मैरीकॉम, सरबजीत जैसी नामीगिरामी फिल्में
बना चुके फिल्म निर्देशक ओमंग कुमार ने प्रेसवार्ता में कहा कि संजय दत्त, शेखर
सुमन सहित अदिती राव हैदरी का भूमि में अहम रोल है। भूमि एक पिता और बेटी के
खूबसूरत रिश्ते पर आधारित फिल्म है। इसमें देखने को मिलेगा कि एक पिता अपने बच्चों
को बचाने के लिए किस हद तक जा सकता है। उन्होंने कहा कि आगरा एक प्यारा शहर है।
हवेली में शूटिंग के बाद अब हमने आउटडोर शूटिंग शुरू की है। फिल्म की कहानी आगरा
पर आधारित है। इसमें संजय दत्त की जूतों की फैक्ट्री है। ताजमहल, ताजगंज, आगरा
किला, मेहताब बाग, ताज टेनरी, दशहरा घाट, भगवान टॉकीज चौराहा समेत कई जगह शूटिंग
होगी। [ इस पेड से निकल रहा है खून, जानिए पूरी कहानी] [ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
चांदनी रात में ताज का दीदार करना अद्भुत अनुभव है। उस समय खामोशी के माहौल
में उसे देखना अलग ही अनुभव होता है। हम रात में मेहताब बाग की तरफ से शूटिंग
करेंगे। देश से एक फिल्म वहां फॉरेन कैटेगरी में भेजी जाती है। वह पूरे देश का
प्रतिनिधित्व नहीं करती।
जुलाई में कम हुई खुदरा महंगाई दर, 6.71 प्रतिशत रही
जॉनसन एंड जॉनसन: 2023 से बंद होगा बेबी टैल्कम पाउडर बिकना
भारत में मुसलमानों के बीच नफरत फैलाने के लिए एफबी, टेलीग्राम, यूट्यूब का उपयोग कर रहे शीर्ष जेईएम फाइनेंसर
Daily Horoscope